ETV Bharat / state

Vikramaditya Singh on JP Nadda: विक्रमादित्य सिंह का जेपी नड्डा पर पलटवार, 'केंद्र से मिली मदद, ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर भी नहीं'

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 5:19 PM IST

हिमाचल में आई आपदा के बाद से राज्य सरकार और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस कड़ी में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा आपदा की इस घड़ी में राजनीति नहीं करनी चाहिए. केंद्र से अभी तक जो राज्यो को मदद मिली है, वह ऊंट के मुंह में जीरे के सम्मान है. (Vikramaditya Singh on Jp Nadda) (Himachal Disaster).

Vikramaditya Singh on JP Nadda
विक्रमादित्य सिंह का जेपी नड्डा पर पलटवार

विक्रमादित्य सिंह का जेपी नड्डा पर पलटवार

बिलासपुर: लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नयनादेवी क्षेत्र के तहत नम्होल सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा जेपी नड्डा एनडीआरएफ टीम को ₹300 करोड़ मिलने की बात कर रहे हैं, लेकिन इसमें 250 करोड़ की किस्त तो वैसे भी प्रदेश को मिलनी ही थी. हर साल चालु वित्त वर्ष में हर राज्य को यह राशि दी जाती है. वहीं, केंद्र ने छोटी-छोटी मदद के तौर पर यही राशि प्रदान कर दी, लेकिन जिस तरह की आपदा प्रदेश में आई है, उसके हिसाब से यह ऊंट के मुंह में जीरे के सम्मान है.

बिलासपुर दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य ने कहा आपदा की इस खड़ी में राजनीति नहीं करनी चाहिए. हमें दलगत राजनीति से उठकर प्रदेश के प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा राज्य सरकार और प्रशासन मिलकर लोगों को आपदा से बाहर निकालने के प्रयास कर रहे हैं. केंद्र से भी सहयोग मांगा है. करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान प्रदेश में महज इन्फ्रास्ट्रक्चर में ही हुआ है.

उन्होंने कहा जीडीपी, जीएसटी और आय में कमी हुई है. करीब पांच से छह हजार करोड़ की राशि और जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सहित अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी आग्रह किया कि प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. ताकि प्रदेश को कोई बड़ा पैकेज मिल सके, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से न घोषणा की गई और न ही कोई विशेष पैकेज हिमाचल को दिया गया है. उन्होंने कहा कुछ स्वीकृती जरूर केंद्र सरकार से मिली ,है लेकिन वह एक रूटीन प्रोसेस है.

ये भी पढ़ें: Himachal Disaster: केंद्र से राहत पैकेज के नाम पर एक पैसा नहीं आया, बीजेपी नेता कर रहे सिर्फ बयानबाजी: जगत सिंह नेगी

Last Updated :Aug 28, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.