ETV Bharat / state

CM Sukhu Hamirpur Tour: 6 जुलाई से सीएम सुक्खू का हमीरपुर दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 12:03 PM IST

CM Sukhu Hamirpur Tour
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक बार फिर से हमीरपुर दौरे पर जाएंगे. मई माह के बाद उनका यह दूसरा दौरा होगा. इस बार सीएम 6 जुलाई से 10 जुलाई तक हमीरपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. (CM Sukhu Hamirpur Tour)

हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 6 से 10 जुलाई तक हमीरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जनता की शिकायतें सुनने के अलावा जिले में विभिन्न महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अपने दौरे पर मुख्यमंत्री जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने मई माह में कांगड़ा जिला का 10 दिवसीय दौरा किया था.

अपने हमीरपुर दौरे पर 6 जुलाई को सीएम सुक्खू नादौन में ₹6.54 करोड़ की लागत से बनने वाली जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह और ₹17.22 करोड़ रुपए के बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही नादौन में 6 जुलाई को मिनी सचिवालय परिसर का लोकार्पण भी करेंगे.

मुख्यमंत्री 7 जुलाई को जल जीवन मिशन के तहत 24 करोड़ रुपये के ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति भवन, धनेटा का शिलान्यास करेंगे. सीएम सुक्खू अखिल भारतीय राफ्टिंग मैराथन के शुरुआती बिंदु का निरीक्षण करने के अलावा मौलाघाट में इलेक्ट्रिक बस डिपो और हेलीपैड स्थल का भी दौरा करेंगे.

8 जुलाई को मुख्यमंत्री सलासी में 5.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग हमीरपुर के कार्यालय, उठाऊ जलापूर्ति योजना हमीरपुर के तहत 15 करोड़ रुपये से जल स्रोत के उन्नयन और 11.36 करोड़ रुपये से कुडिहार-मसियाणा सड़क के सुधार एवं विस्तारीकरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री इसी दिन सुक्कर खड्ड पर 3.93 करोड़ रुपये की लागत के पुल का उद्घाटन करेंगे, जिससे खटवीं के निवासियों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री 2.24 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय भवन, हिमाचल प्रदेश परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण के कार्यालय तथा एचपीपीसीएल के सौर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. वह 67 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले युद्ध स्मारक हमीरपुर का शिलान्यास भी करेंगे.

9 जुलाई को मुख्यमंत्री राजकीय डिग्री महाविद्यालय हमीरपुर में 93 लाख रुपये से निर्मित कैंटीन खंड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर में 2.31 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला और 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री 2.01 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली राजस्व विभाग की स्टॉफ आवासीय कॉलोनी हमीरपुर और भगोट से फाफन ग्राम पंचायत ऊखली तक 5.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: Politics on Himachal Recruitment: हिमाचल में भर्ती पर सत्ता-विपक्ष में तकरार, मंत्री अनिरुद्ध ने जयराम को ठहराया जिम्मेदार

Last Updated :Jul 6, 2023, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.