ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर का पलटवार, बोला- अपने गिरेबान में झांक कर देखें

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 4:14 PM IST

भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ की जा रही आधारहीन बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें सलाह दी है कि वह कांग्रेसी चश्मा उतार कर आम जनमानस की नजरों से विकास कार्यों को देखें.

नरेंद्र ठाकुर, भाजपा विधायक
Narender thakur, BJP MlA

हमीरपुर: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ की जा रही आधारहीन बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें सलाह दी है कि वह कांग्रेसी चश्मा उतार कर आम जनमानस की नजरों से विकास कार्यों को देखें.

हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से दो साल की उपलब्धियों के बारे में पूछते हुए जिस शब्दावली का प्रयोग करते हैं वो सही नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर हेलीकॉप्टर में घूमने और महज कागजों में कार्य करने के संगीन आरोप जड़े हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मौजूदा सरकार के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम 'जनमंच' पर भी आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया है.

वीडियो

नरेंद्र ठाकुर ने सिलसिलेवार जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने हेलीकॉप्टर के दरवाजों को आम जनता के हितों के लिए भी खोला.

बीजेपी विधायक ने कहा कि इस प्रदेश में ऐसे भी मुख्यमंत्री हुए हैं जो सरकारी हेलीकॉप्टर का प्रयोग दिल्ली में अपने निजी केसों को लड़ने के लिये करते हैं. उन्होंने कहा कि कागजों में काम करने वाले मुख्यमंत्रियों का इतिहास हमेशा कांग्रेस के खाते में ही दर्ज रहेगा.

पढ़ेंः विदेशों में कार्यरत प्रदेश के पेशेवर युवा करें राज्य के विकास में योगदानः मुख्यमंत्री

Intro:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर का पलटवार, कहा अपने गिरेबान में झांक कर देखें
हमीरपुर।
हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है।उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ख़िलाफ़ की जा रही आधारहीन बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हुये उन्हें सलाह दी है कि वो कांग्रेसी चश्मा उतार कर आम जनमानस की नज़रों से बिकास कार्यों को देखें ताकि उन्हें पता चल सके कि विगत दो सालों में जयराम ठाकुर की सरकार ने प्रदेश में क्या क्या नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा है कि सीएम जयराम ठाकुर के ख़िलाफ़ आधारहीन बयानबाजी बर्दाश्त नही की जायेगी।




Body:हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से दो साल की उपलब्धियों के बारे में पूछते हुये जिस शब्दावली का प्रयोग किया है  उसने राजनैतिक मर्यादाओं को पार कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर  हेलीकॉप्टर में घूमने और महज़ कागज़ों में कार्य करने के संगीन आरोप जड़े हैं। इतना ही नहीँ उन्होंने मौजूदा सरकार के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम 'जनमंच' पर भी आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया है।




Conclusion:नरेंद्र ठाकुर ने सिलसिलेवार जबाब देते हुये नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को बताया कि जयराम ठाकुर हिमाचल के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैँ जिन्होंने अपने हेलीकॉप्टर के दरवाजों को आम जनता के हितों के लिये भी खोला। वरना इस प्रदेश के ऐसे भी मुख्यमंत्री हुये हैं जो सरकारी हेलीकॉप्टर का प्रयोग दिल्ली तक अपने निजी केसों को लड़ने के लिये भी प्रयोग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कागज़ों में काम करने वाले मुख्यमंत्रियों का इतिहास हमेशा काँग्रेस के खाते में ही दर्ज़ रहेगा। जब प्रदेश की जनता दफ्तरों के चक्कर काट काट कर थक जाती थी मगर उनके काम फाइलों और कागजों से आगे नहीँ सरकते थे।

Last Updated : Jan 27, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.