ETV Bharat / state

सुजानपुरः एपीएमसी चेयरमैन ने नागरिक अस्पताल में लॉन्च की कोविड होम आइसोलेशन किट

author img

By

Published : May 26, 2021, 7:19 PM IST

एपीएमसी हमीरपुर के चेयरमैन अजय शर्मा ने नागरिक अस्पताल सुजानपुर में प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली होम आइसोलेशन किट लॉन्च की. इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस होम आइसोलेशन किट को कोविड-19 मरीजों के घर जाकर उनको दें. उन्होंने महामारी से जूझ रहे लोगों को इस समय में धैर्य से काम लेते हुए आगे बढ़ने का आग्रह किया है.

civil-hospital-sujanpur
फोटो

सुजानपुरः एपीएमसी हमीरपुर के चेयरमैन अजय शर्मा ने बुधवार को नागरिक अस्पताल सुजानपुर में प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली होम आइसोलेशन किट लॉन्च की. इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस होम आइसोलेशन किट को कोविड-19 मरीजों के घर जाकर उन्हें दें और यह सुनिश्चित करें कि इस किट में दी गई विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्यवर्धक वस्तुओं का उपयोग मरीजों द्वारा किया जाए, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके.

एपीएमसी चेयरमैन ने लोगों से की ये अपील

अजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार इस वैश्विक महामारी से लड़ने का भरपूर प्रयास कर रही है, लेकिन समाज का भी उतना ही सहयोग इसमें अपेक्षित है, तभी इस लड़ाई को जीता जा सकेगा. उन्होंने महामारी से जूझ रहे लोगों को इस समय में धैर्य से काम लेते हुए आगे बढ़ने का आग्रह किया है.

वीडियो..

होम आइसोलेशन किट का कोरोना रोगी उठाएं भरपूर लाभ

अजय शर्मा ने कहा कि इस होम आइसोलेशन किट का कोरोना रोगी भरपूर लाभ उठाएं. अजय शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का होम आइसोलेशन किट जारी करने के लिए हार्दिक धन्यवाद भी किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिससे दुनिया के कई देश लड़ाई लड़ रहे हैं.

कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

एपीएमसी हमीरपुर के चेयरमैन ने लोगों से आग्रह है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, साथ में मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें, हाथों को लगातार साबुन से धोएं और सबसे बड़ी बात आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें. सरकार के द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का भी पालन करें.

ये भी पढ़ें: 27 मई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.