ETV Bharat / state

हमीरपुर में बनेंगे 75 सरोवर, अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों को दिए जगह चिह्नित करने के निर्देश

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:32 AM IST

जल संरक्षण कार्यों को गति प्रदान करने के लिए हमीरपुर जिले में 75 सरोवर बनाए (lakes to be built in Hamirpur) जाएंगे. यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. वहीं, इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए.

Anurag Thakur in Hamirpur
हमीरपुर में अनुराग सिंह ठाकुर

हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जिले के संबंधित अधिकारियों को हमीरपुर-मंडी नेशनल हाईवे (Hamirpur Mandi National Highway) के कार्य से संबंधित सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. हमीरपुर भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक (Hamirpur Development Coordination and Monitoring Committee meeting) की अध्यक्षता करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि इस हाईवे की जद में आने वाले लोगों को मुआवजा प्रदान करने, पेड़ों के कटान और डंपिंग साइट चिह्नित करने से संबंधित सभी प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण होनी चाहिए. इसके लिए सभी संबंधित विभाग जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करें.

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले में 250 से 500 तक की आबादी के सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जा चुका. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले के मुख्य मार्गों को इस योजना के तीसरे चरण में शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि इन्हें अपग्रेड किया जा सके. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जोल सप्पड़ में निर्माणाधीन डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Radhakrishnan Government Medical College Hamirpur) के नए परिसर का कार्य युद्ध स्तर पर होना चाहिए. इसके लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य नियमित रूप से साइट का निरीक्षण करें.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर.

वहीं, नए परिसर में बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए भी सभी संबंधित विभाग तेजी से कार्य करें. अनुराग सिंह ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज और जिले के अन्य अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सुविधा के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए. उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं में आउटसोर्स पर कार्य कर रहे पंप ऑपरेटरों को मानदेय समय पर मिलना चाहिए. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जल संरक्षण कार्यों को गति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार हर जिले में 75 सरोवर (lakes to be built in Hamirpur) बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में भी संबंधित अधिकारी शीघ्र इन सरोवरों के लिए जगह चिह्नित करें. इनके लिए ग्रामीण विकास विभाग, जलशक्ति विभाग और पंचायत जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि इनके कार्य जल्द शुरू किए जा सकें. उन्होंने कहा कि अगर जिले में सरोवरों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं होते हैं, तो विभिन्न नालों पर चेक डैम भी बनाए जा सकते हैं. उन्होंने जन औषधि केंद्रों के लिए भी स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए.

अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur in Hamirpur) ने कहा कि अगले माह जिले में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए राष्ट्र भक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयारी शुरू करें. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिले में तंदरुस्त बाल स्पर्धा भी करवाई जाएगी. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आकलन के लिए वह व्यक्तिगत रूप से इस योजना के लाभार्थियों से रूबरू होंगे.

ये भी पढ़ें: झूठ के लिए जाना जाता है APP का नाम, पार्टी के जन्म से पहले ही कई राज्यों में सत्ता में थी BJP: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.