ETV Bharat / state

बरसो इंद्रदेव! गाहली क्षेत्र के लड़कों ने मुंह पर काला रंग लगाकर निभाई ये रस्म

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 6:07 PM IST

जिला हमीरपुर की गाहली पंचायत में क्षेत्र के लड़कों ने भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ किया. क्षेत्र के लड़कों ने एक जगह एकत्रित होकर मुंह पर काला रंग लगाकर और एड़ियां रगड़ते हुए भगवान इंद्रदेव से बारिश करने की फरियाद लगाई. इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा 'कालियां ईंटा काले रोड़, बर परमेश्वरा जोरे जोर' साथ ही एड़ियां रगड़ते हुए लड़कों के पांवों पर पानी फेंका गया. मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्रदेव प्रसन्न हो जाते हैं और शीघ्र बारिश करते हैं.

Hamirpur Gahli Panchayat News, हमीरपुर गाहली पंचायत न्यूज
फोटो.

हमीरपुर: बारिश न होने के चलते जिला पर मंडराया सूखे का संकट दूर करने के लिए गाहली पंचायत के गाहली में लड़कों ने भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ किया. पंचायत के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान में उपप्रधान कपिल कुमार सहित गाहली युवक मंडल के प्रधान देशराज ठाकुर की अगवाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

क्षेत्र के लड़कों ने एक जगह एकत्रित होकर मुंह पर काला रंग लगाकर और एड़ियां रगड़ते हुए भगवान इंद्रदेव से बारिश करने की फरियाद लगाई. इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा 'कालियां ईंटा काले रोड़, बर परमेश्वरा जोरे जोर' साथ ही एड़ियां रगड़ते हुए लड़कों के पांवों पर पानी फेंका गया.

मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्रदेव प्रसन्न हो जाते हैं और शीघ्र बारिश करते हैं. इसी पुरातन परंपरा को गाहली क्षेत्र में निभाया गया. हमीरपुर निवासी सोनी कहना है कि यह पुरानी परंपरा है जिसका निर्वहन आज भी किया जाता है यह बुजुर्गों की बताई हुई बातें हैं जिनके अपने मायने हैं.

वीडियो.

जाहिर है कि काफी समय से जिला हमीरपुर में सही ढंग से बारिश नहीं हो रही है. यही कारण है कि किसानों की मक्की की फसल शुरूआती दौर में ही बारिश न होने के चलते खेतों में खड़ी-खड़ी सूख गई है. वहीं, पेजयल योजनाओं का जल स्तर भी गिर गया है.

यही नहीं बारिश न होने के चलते लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है. इस कारण लोगों को जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है. आलम यह है कि बारिश न होने के चलते बरसात के इन दिनों में कई क्षेत्रों में जलसंकट पैदा हो गया है.

इस जलसंकट से जल्द निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत गाहली के गाहली क्षेत्र में लड़कों ने भगवान इंद्रदेव से जल्द बारिश करने की प्रार्थना की. पुरातन प्रक्रिया (कालिया ईंटा) के माध्यम से इंद्रदेव को प्रसन्न करने का प्रयत्न किया गया.

वहीं, पंचायत उपप्रधान कपिल कुमार ने बताया कि लड़कों ने मिलकर भगवान इंद्रदेव की प्रार्थना की गई, ताकि समय पर बारिश हो जाए. बारिश होने के बाद ही क्षेत्रों का सूखा दूर होगा.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के प्रबल समर्थक थे वीरभद्र सिंह, अयोध्या में चाहते थे भव्य मंदिर का निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.