ETV Bharat / state

निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में काम करते समय बेहोश हुए 2 मजदूर, मौके पर मौत

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:43 PM IST

सदर थाना हमीरपुर के तहत पंधेड पंचायत में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलते हुए दो मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के कारण मजदूरों का सेप्टिक टैंक के अंदर दम घुट गया, जिस वजह से वह बेहोश हो गए. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है.

hamirpur
hamirpur

हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर के तहत पंधेड पंचायत में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलते हुए दो मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के कारण मजदूरों का सेप्टिक टैंक के अंदर दम घुट गया, जिस वजह से वह बेहोश हो गए. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार प्रवीण चंद पुत्र स्व हरी दास गांव पंधेड़ डाकघर ठठवानी के निर्मित सेप्टिक टैंक की शटरिंग को खोलने का काम कर रहे थे. जैसे ही यह मजदूर अंदर गए, तो कुछ देर बाद अचानक बेहोश हो गए. मजदूरों की पहचान देश राज पुत्र सुखिया राम डाकघर चमनेड हमीरपुर व गुरबचन पुत्र भगवान शरण उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक यहां पर तीन मजदूर काम कर रहे थे, एक मजदूर टैंक के बाहर ही था और दो अंदर जाकर शटरिंग खोल रहे थे. अंदर जाकर दोनों अचानक बेहोश हो गए और बाहर खड़े मजदूर ने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया.

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. पहले सेप्टिक टैंक के चेंबर को तोड़ा गया इसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारी ऑक्सीजन का सिलेंडर लगाकर टैंक में दाखिल हुए और मृतकों के शवों को निकाला.

सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव गौतम ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है. उन्होंने बताया कि अचानक सेप्टिक टैंक में दोनों मजदूर बेहोश हो गए, मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

पढ़ें: सैंज टैक्सी स्टैंड में खूनी संघर्ष में 8 लोग घायल, दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस एफआईआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.