ETV Bharat / state

हिमाचल में खुलेगा विंटर स्‍पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 5:52 PM IST

चलो चंबा अभियान के तहत करवाई जा रही मोटर रैली का रविवार को समापन हो गया. केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू ने समापन अवसर से पूर्व कार रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. किरण रिजिजू ने कहा कि हिमाचल में विंटर स्पोर्ट्स सेंटर खुलेगा. चंबा में 50 लाख से गांव-गांव में जिम स्थापित होंगे.

Union State Sports Minister Kiran Rijiju in Chalo Chamba Campaign
हिमाचल में खुलेगा विंटर स्‍पोर्ट्स सेंटर व नेशनल अकादमी

चंबाः चलो चंबा अभियान के तहत करवाई जा रही मोटर रैली का रविवार को समापन हो गया. केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू ने समापन अवसर से पूर्व कार रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सर्पीली सड़कों पर गाड़ियों की आवाज सुन कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी रोमांचित होकर सड़क किनारे पहुंचे.

इससे पहले केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू चॉपर के जरिए श्रीनगर से चंबा स्थित हेलीपैड पहुंचे. जहां भाजपा विधायक पवन नैयर के साथ जियालाल कपूर, विक्रम ‌सिंह जरयाल, डीएस ठाकुर सहित अधिकारियों ने खेल मंत्री का स्वागत किया.

वीडियो.

हिमाचल में खुलेगा विंटर स्पोर्ट्स सेंटर

केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि हिमाचल में विंटर स्पोर्ट्स सेंटर खुलेगा. चंबा में 50 लाख से गांव-गांव में जिम स्थापित होंगे. रिजिजू ने कहा 2004 से चंबा आने की इच्छा थी. किरण रिजिजू ने कहा चंबा, डलहौजी व धर्मशाला में नेशनल स्‍पोर्ट्स अकादमी खोली जाएंगी. भटियात, भरमौर ओर डलहौजी में 25-25 लाख के ओपन जिम स्थापित होंगे.

रिजिजू ने नवाजे विजेता

मोटर रैली में हेमराज अमर दीप राणा मनाली प्रथम रहे, योगेश ठाकुर कुल्लू व दिव्य राज सिंह ने दूसरा स्थान पाया और हिमांशु दिल्ली ने तीसरा स्थान पाया. चंबा कार रैली में मुख्यातिथि केंद्रीय खेल मंत्री ने विजेता व उप-विजेता रहे राइडर को चेक सहित स्मृति चिन्ह भेंट किए.

ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.