ETV Bharat / state

कर्फ्यू ढील के बाद लोक निर्माण विभाग ने विकास कार्य किए शुरू, तीसा मार्ग पर बिछाया जा रहा तारकोल

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:12 PM IST

चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने तारकोल बिछाने के काम को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते 2 महीने तक काम बंद रहा, लेकिन जैसे ही सरकार ने कर्फ्यू में ढील दी उसके बाद विभाग ने तमाम विकास से संबंधित कार्य शुरू कर दिए.

tissa road
तीसा मार्ग

चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से कर्फ्यू में दी गई छूट के बाद लोक निर्माण विभाग ने विकास कार्य शुरू कर दिए हैं, जिसके चलते कई मार्गों पर तारकोल के बिछाने का काम तेजी से प्रगति पर है. चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने तारकोल बिछाने के काम को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.

बता दें कि इस मार्ग पर 5 किलोमीटर का एक हिस्सा ऐसा था जहां गड्ढों से लोगों की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी. हर रोज यहां सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं, लेकिन वाहन चालकों को सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते 2 महीने तक काम बंद रहा, लेकिन जैसे ही सरकार ने कर्फ्यू में ढील दी उसके बाद विभाग ने तमाम विकास से संबंधित कार्य शुरू कर दिए. उन्हीं में से एक चंबा तीसा मुख्य मार्ग के तारकोल बिछाने का शुरू हो गया है जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कोटि से लेकर बड़ों तक 5 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद विभाग ने टेंडर प्रक्रिया को पूरा करते हुए इस कार्य को अब अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू कर दिया है. जैसे ही इस मार्ग पर तारकोल के बिछाने का कार्य शुरू हुआ वैसे ही लोगों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि इस मार्ग के इतने खस्ताहाल थे कि सफर करना मुश्किल हो रहा था, लेकिन लॉकडाउन से पहले ही इस मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी. उसके बाद कार्य शुरू होता, लेकिन कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पूरे देश में लॉक लगाना पड़ा जिसके चलते तमाम विकास के कार्य लटक गए.

कोटी सेक्शन के जेई अमित कुमार का कहना है कि 5 किलोमीटर का हिस्सा काफी खस्ता हो गया था. इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते यह कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था हालांकि अभी सरकार ने कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान किए उसके बाद ही तमाम कार्य शुरू हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.