ETV Bharat / state

Chamba Murder Case: चंबा मनोहर हत्याकांड के विरोध में भारी आक्रोश रैली, दोषियों के खिलाफ की फांसी की मांग

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 3:51 PM IST

चंबा मनोहर हत्याकांड के विरोध में आज संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदू जागरण मंच ने चंबा जिला मुख्यालय में आक्रोश रैली निकाली और डीसी चंबा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की. (Protest rally under against Manohar murder case in Chamba)

Protest rally under against Manohar murder case in Chamba.
चंबा में मनोहर हत्यकांड के विरोध में भारी आक्रोश रैली.

चंबा मनोहर हत्यकांड के विरोध में हिंदु संगठनों की आक्रोश रैली.

चंबा: जिला चंबा मनोहर हत्याकांड दिन प्रतिदिन सुर्खियां बनता जा रहा है. जिसके चलते तमाम सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठन इस निर्मम हत्याकांड से भड़क गए हैं और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. यही कारण है कि आज जिला मुख्यालय में संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदू जागरण मंच और राजनीतिक तौर पर भाजपा के पूर्व विधायक पवन नैयर, वर्तमान विधायक सहित कई नेताओं ने रैली में शामिल हुए. आक्रोश रैली चौगान नंबर 2 से शुरू हुई और बाजार में नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यालय तक पहुंची.

आरोपियों के लिए की फांसी की सजा की मांग: आक्रोश रैली के बाद कई संगठनों ने डीसी कार्यालय में जाकर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है और मांग करते हुए कहा है कि आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मनोहर हत्याकांड से लोगों में गुस्सा है, उसे लेकर सरकार को इसकी और ध्यान देना चाहिए. बता दें कि 6 जून को 2023 लापता हुए मनोहर का शव 9 जून 2023 को 8 टुकड़ों में बरामद हुआ था. जिसके बाद लगातार जिला चंबा से लेकर शिमला तक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

Market closed in protest against Manohar murder case in Chamba.
चंबा में मनोहर हत्याकांड के विरोध में बाजार बंद.

सभी धर्मों के लोगों ने किया बाजार बंद: जिला चंबा में मनोहर हत्याकांड में की गई आक्रोश रैली को लेकर चंबा मुख्यालय में सभी धर्मों के लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद करते हुए रैली में शिरकत की और नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ सजा की मांग की है, ताकि भविष्य में कभी भी इस तरह का जघन्य हत्याकांड या ऐसी हरकत प्रदेश में न घटित हो. उनका कहना है कि इस जघन्य हत्याकांड से जिला चंबा के साथ प्रदेश भी शर्मसार हुआ है.

ये भी पढे़ं: मनोहर के माता-पिता से मिलेंगे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता, चंबा चौगान में रैली करेगा मंच

ये भी पढ़ें: Chamba Murder case: मनोहर हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई, 90 दिनों में दोषियों को दी जाए फांसी: VHP

Last Updated : Jun 22, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.