ETV Bharat / state

पंचायत प्रधान ई-टेंडरिंग बिल के खिलाफ, CM जयराम से की ये अपील

author img

By

Published : Jun 27, 2019, 6:12 AM IST

चंबा में ई-टेंडरिंग बिल को वापिस लेने की मांग कर रहे पंचायत प्रधान. डीसी के माध्यम से CM जयराम को भेजा ज्ञापन.

पंचायत प्रधान

चंबा: जिला के पंचायत प्रधान इन दिनों काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश सरकार से खफा चल रहे पंचायत प्रधानों ने बुधवार को प्रधान संघ की अध्यक्षता में डीसी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ई-टेंडरिंग का बिल वापिस लेने की अपील की है.

ई टेंडरिंग बिल के खिलाफ पंचायत प्रधान

जानकारी के अनुसार, मार्च महीने में प्रदेश सरकार ने पंचायतों में ई-टेंडरिंग से कार्यों को लेकर अधिसूचना जारी की थी. वहीं, मई माह में ई-टेंडरिंग बिल को विधानसभा में पारित किया गया. अब पंचायत प्रधान इस बिल का विरोध कर रहे हैं.

पंचायत प्रधानों का कहना है की लोगों की भावना पंचायत से जुड़ी होती है. ऐसे में लोग अपने काम करवाने के लिए पंचायत में आते हैं, लेकिन बिल के पारित होने के बाद पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा शुरू हो गई है, जिससे पंचायत की शक्तियां कमजोर हो रही हैं.

जिला की अलग-अलग पंचायत के प्रधानों ने प्रदेश सरकार से ई-टेंडरिंग बिल को वापिस लेने की मांग की है, जिससे पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा को दूर किया जा सके. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर बिल को जल्द वापिस नहीं लिया गया तो वे प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

Intro:ई टेंडरिंग को लेकर सरकार से खफा चम्बा ज़िला के पंचायत प्रधान ,बिल वापिस लेने को लेकर सरकार को भेजा ज्ञापन। स्पेशल रिपोर्ट इस खबर से सबंधित वीओ पैकेज स्टोरी मेल पे है हिमाचल प्रदेश के चम्बा ज़िला के पंचायत प्रधान काफी गुस्से में दिखाई दे रहे है ,सरकार से खफा चल रहे पंचायत प्रधानों ने आज प्रधान संघ की अध्यक्षता में आज चम्बा डीसी के माध्यम से प्रदेश के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर को ई टेंडरिंग का बिल वापिस लेने की गुहत लगाई है ,आपको बतागे चले कि मार्च के महीने में प्रदर्श सरकार ने पंचायतों में ई टेंडरिंग से कार्यों को लेकर अधिसूचना जारी की थी ओर मई माह में इसे विधान सभा में पारित करके बिल बना दिया गया ,अब पंचायतों के प्रधान इस बिल का विरोध कर रहे है ।


Body:पंचायत प्रधानों का कहना हक की लोगो की भावना पंचायत से जुड़ी होती है ऐसे में लोग आने कार्यों के लिए पंचायतों में आते है लेकिन यहां ठेकेदारी प्रथा सरकार शुरू करके पंचययों की शक्तियों को कमजोर करना चाहती है ।


Conclusion:वहीं दूसरी ओर चम्बा ज़िला के अलग अलग क्षेत्रों से प्रधानों का कहना है कि हमारा मकसद सिर्फ ई टेंडरिंग के खिलाफ है सरकार ओस विल को वापिस करें क्योंकि सेक्शन 7 पंचायती राज अधीनियंम 1994 मैं आजादी देती है उसकी शक्तियों के बारे में लेकिन सरकार ने बिल लाकर पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा शुरू करके हमारी शक्तियों को दवाने का प्रयास किया है अगर सरकार आने बिल को वापिस नही लेटी है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार के खिलाफ सड़कों पे उतरेंगे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.