ETV Bharat / state

Hans Raj on Chamba Accident: प्रशासन और PWD की लापरवाही से गई पुलिसकर्मियों की जान, एक्सईएन पर हो FIR

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 2:39 PM IST

बीजेपी विधायक हंसराज ने चंबा रोड एक्सीडेंट में हुए पुलिस जवानों की मौत के लिए प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन की लापरवाही से पुलिसकर्मियों की जान गई है. ऐसे में एक्सईएन के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए. साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

Hans Raj on Chamba Accident
बीजेपी विधायक हंसराज

चंबा सड़क हादसे पर विधायक हंसराज की प्रतिक्रिया

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आज सुबह बोलेरो गाड़ी तरवाई नाले में गिरने से 6 पुलिसकर्मी सहित 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है. सूचना पर चुराह विधायक हंसराज मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की लापरवाही से इन लोगों की जान गई है. साथ ही उन्होंने लोनिवि एक्सईएन के खिलाफ एफआईआर करने और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

चंबा सड़क दुर्घटना में 6 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोगों की मौत पर भाजपा विधायक हंसराज ने दुख जताया. साथ ही हादसे को लेकर लोक निर्माण विभाग और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा आज सुबह-सुबह जानकारी मिली कि तरवाई पुल के पास पुलिसकर्मियों की एक गाड़ी पर पत्थर गिरने की वजह से वह नीचे नदी में जा गिरी है. जिससे 7 लोगों की जान चली गई.

उन्होंने कहा तीसा-बैरागढ़ मुख्य मार्ग पर तरवाई पुल के पास बीते 15 जुलाई को दरार आने की वजह से एक पहाड़ हमने गिराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को इस रास्ता को ब्लॉक कर दूसरी पहाड़ी भी गिराने को कहा था, इसके लिए विधायक ने हमने मशीनें अपनी मौजूदगी में लगवाया, लेकिन मेरे शिमला जाते ही एक्सईन पीडब्ल्यूडी ने मशीनें हटवा ली और पहाड़ी नहीं गिरवाई.

Hans Raj on Chamba Accident
चंबा एक्सीडेंट पर विधायक हंसराज का पोस्ट

जिसके बाद विधायक दोबारा ने लोनिवि एक्सईएन से कहा कि पहाड़ी का यह हिस्सा हादसों को निमंत्रण दे रहा है. उन्होंने कहा एक्सईएन की लापरवाही से आज सुबह पहाड़ का हिस्सा नीचे गिरा और इसकी चपेट में बोलेरो गाड़ी आ गई. पुलिस की गाड़ी बैरागढ़ चौकी से ब्रूइला के लिए जा रही थी. जो हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में हमारे कई पुलिस जवान शहीद हो गए. जिससे मुझे बहुत बड़ा अघात लगा है.

विधायक हंसराज ने आरोप लगाया कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से चंबा-बैरागढ़ रोड पर तरवाई के पास बोलेरो एक्सीडेंट में 7 लोगों की जान चली गई. मौजूदा सरकार से हमने बार-बार आग्रह किया था यहां पहाड़ काटा जाए, इसके बावजूद सरकार ने यहां पहाड़ को नहीं काटा, जिसकी वजह से हमने पुलिस जवानों को खोया है. इस दौरान उन्होंने इस हादसे के लिए लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को जिम्मेदार ठहराया और उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग की.

Hans Raj on Chamba Accident
चंबा सड़क हादसे में गई 7 लोगों की जान

उन्होंने आरोप लगाया कि हादसे में सारी की सारी जम्मेवारी एक्सईएन की बनती है. क्योंकि हमने तीन महीनें पहले कहा था. इस रोड को बंद भी करवाया था और तीन दिन हमने काम भी चलवाया, लेकिन एक्सईएन ने फिर लापरवाही बरती. जिसकी वजह से आज हमें यह हादसा देखने को मिला है. उन्होंने मामले में सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Hans Raj on Chamba Accident
चंबा में तरवाई नाले में गिरी बोलेरो

बता दें कि चंबा जिले में आज सुबह एक बोलेरो गाड़ी तीसा से बैरागढ़ मार्ग पर नवाल की ओर जा रही थी, तभी लरवाई के पास अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. हादसे में 6 पुलिसकर्मी सहित 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 पुलिसकर्मी सहित 4 लोगों की हालत गंभीर है. जिनका जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. घटना के वक्त बोलेरो गाड़ी में 11 लोग सवार थे, जिसमें 9 हिमाचल पुलिस के जवान थे.

ये भी पढ़ें: Himachal Chamba Accident: नाले में गिरी बोलेरो, 6 पुलिसकर्मी सहित 7 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Aug 11, 2023, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.