ETV Bharat / state

चंबा: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी, एक दर्जन सड़क मार्गों पर आवाजाही बाधित

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 7:32 PM IST

बर्फबारी
बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. चंबा के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पारा गिरने से ठंड भी बढ़ गई है.

चंबा: बर्फबारी से एक बार फिर जिला चंबा शीतलहर की चपेट में आ गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. डलहौजी, खज्जियार में लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा भरमौर, सलूणी, किहार और साचपास में आठ से दस इंच तक ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. जबकि निचले क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है.

जालसू में आठ से दस इंच तक बर्फबारी

जिला मुख्यालय में खरीदारी और अन्य कार्यों के लिए पहुंचे लोगों को अचानक शुरू हुई बारिश की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. दोपहर से ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई. इससे पारा शून्य से गिरकर माइनस में जा पहुंचा. बर्फबारी और बारिश के कारण भरमौर में दो यातायात मार्गों पर आवाजाही बाधित है. हालांकि इन्हें देर शाम तक यातायात के लिए बहाल करने की उम्मीद जताई जा रही है.

बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे पर खुशी की लहर

डलहौजी के लक्कड़मंडी, खज्जियार के डैंनकुंड, कालाटोप में दो इंच, जुम्महार, धुलाड़ा में तीन इंच, किहार सेक्टर की सौणतीथ, गुल्लू की मंडी, गढ़माता, चोंड़ी की घोड़ी में चार से आठ इंच, भरमौर क्षेत्र की ऊपरी चोटियों मणिमहेश, कालीछौ, कुगति, चौबिया, बडग्रां, तुंदाह, सुपा, घटोह, क्वारसी, जालसू में आठ से दस इंच, चंबा-तीसा-वाया साच पास मार्ग पर छह इंच तक बर्फबारी हुई. वहीं, तीसा सेक्टर की ऊपरी चोटियों में हल्की बर्फबारी जारी है. बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे पर खुशी झलक रही है.

क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया

डलहौजी अभियंता दिवाकर पठानिया ने बताया की भारी बर्फबारी से करीब एक दर्जन से अधिक मार्ग बंद हुए हैं. लोक निर्माण विभाग मार्ग बहाल करने में जुट गया है. देर शाम तक सभी मार्गों के बहाल होने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated :Jan 3, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.