ETV Bharat / state

चंबा के साच पास पर हुआ हिमपात, मई में ठंड से कांपे लोग

author img

By

Published : May 26, 2019, 11:17 AM IST

चंबा के पहाड़ी इलाकों में शनिवार देर रात जमकर बर्फबारी और चार से पांच इन तक ताजा हिमपात हुआ. ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है .

चंबा में हुई बर्फबारी और हिमपात

चंबा: जिले के पहाड़ी इलाकों में शनिवार देर रात जमकर बर्फबारी और चार से पांच इन तक ताजा हिमपात हुआ. जिसके चलते जिले में एक बार ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है .

fresh snowfall in chamba
चंबा में हुई बर्फबारी और हिमपात

बता दें कि चंबा जिला के साच पास पर शनिवार देर रात जमकर हिमपात हुआ. इसके अलावा बैरागढ़, सतरूंडी, चांजु धार, दराटी जोत समेत एक दर्जन पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. जिस कारण लोगों को ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है. बर्फीली हवाओं ने मई में ही कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है. लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.

Intro:मई के अंत में भी चम्बा के पहाड़ों पे हिमपात ,एक बार फिर लौटी ठंड , हिमाचल प्रदेश में मई माह अपने अंतिम दौर की तरफ बढ़ता जा रहा है , लेकिन हिमाचल प्रदेश में मानो सर्दी जाने का नाम नही ले रहा है ,चम्बा ज़िला के पहाड़ी इलाकों देर रात जमकर बर्फबारी हुई और चार से पांच इन तक ताज़ा हिमपात हुआहै जिसके चलते एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है ,मई माह में भी पहाड़ों पे बर्फबारी देखने को मिल रही है ,चम्बा ज़िला के साचपास पे जमकर हिमपात देर रात हुआ ।


Body:साचपास के अलावा चम्बा ज़िला के बैरागढ़ सतरूंडी ,चांजु धार ,दराटी जोत सहित एक दर्जन पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है ।


Conclusion:आपको बताते चले इस बार मानों सर्दी दिसंबर के एहसास करवाने में कोई कसर नही छोड़ना चाहती है ।फिलहाल ठंड से लोगों को गर्म कपड़ों का सेहरा लेना पड़ रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.