ETV Bharat / state

सेब के पेड़ों पर अच्छी फ्लावरिंग होने से खिले बागवानों के चेहरे, बंपर फसल होने की जगी उम्मीद

author img

By

Published : Apr 7, 2019, 1:15 PM IST

सर्दी के सीजन में हुई भारी बर्फबारी से सेब के पेड़ों पर जबरदस्त फ्लावरिंग. बागवानों को बंपर फसल होने की जगी उम्मीद

सेब के पेड़ों पर फ्लावरिंग

चंबा: प्रदेश में इस बार सेब की बंपर फसल होने की उम्मीद है. जिला चंबा में सेब के बगीचों में अच्छी फ्लावरिंग होने से बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं.

सर्दी के सीजन में हुई भारी बर्फबारी के बाद सेब के बगीचों में अच्छी फ्लावरिंग होने से बागवानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है. बागवानों का कहना है कि सर्दियों में हुई भारी बर्फबारी से सेब के कई पेड़ टूट गए थे, लेकिन अब सुरक्षित बचे हुए पेड़ों पर अच्छे फूल खिलने से खुशी है.

बता दें कि मार्च और अप्रैल के महीने में सेब के पेड़ों पर फ्लावरिंग आना शुरू हो जाती है. ऐसे में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके फूलों को मौसमी कीड़ों से बचाया जा सकता है.


हिमाचल प्रदेश को सेबों की इंडस्ट्री कहा जाता हैं और बागवानों की आर्थिकी इसी फसल पे निर्भर करती हैं सर्दियों में जहाँ जबर्दस्त बर्फ़बारी से बागवानों के कई सेब के पेड़ टूट गए थे उससे बागवान परेशान हो गए थे लेकिन अब बागवानों के चहेरे खिले हुए दिखाई दे रहे हैं , ख़ुशी की वजह भी लाजमी हैं इन दिनी चंबा जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में बागवानो के सेब के बगीचों में देब के पेड़ों पे जबर्दस्त फूल खिले हैं जिससे बागवानों की उम्मीद सी बांध गयी हैं आपको बताते चले की पहाड़ी इलाकों में कई बागवान इसी फसल से अपने परिवार को लालन पालन करते हैं ऐसे में जब बेहतेरीन फूल पेड़ों पे आते हैं इसका मतलव अछि फसल होने की उम्मीद बढ़ जाती हैं यही कारण हैं की चंबा जिला के पहाड़ी क्षेत्रों के बागवान काफी खुश दिखाई दे रहे है.

क्या कहते हैं बागवान लोग
वहीँ दूसरी और बागवानों का कहना हैं की सेब के बगीचों में अछि फ्लावरिंग होने से हमें काफी ख़ुशी हो रही हैं आपको क्यूंकि सर्दियों में काफी नुक्सान झेलना पड़ा था जिस तरह से फूल लगे हैं इससे उम्मीद काफी बढ़ गयी है की आने वाले समय में हमारी अछि फसल हो सकती है जिससे बागवानों में ख़ुशी देखि जा सकती हैं .
बागवानों की बाईट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.