ETV Bharat / state

धान की रोपाई पर प्रोजेक्ट प्रबंधन का रवैया भारी, सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी

author img

By

Published : Jun 30, 2019, 7:01 AM IST

बारिश न होने से परेशान सैकड़ों किसान परिवारों को निजी परियोजना प्रबंधन का रवैया भारी पड़ रहा है. भटियात क्षेत्र में बारिश न होने से किसानों की धान की रोपाई का काम लटका हुआ है.

एसडीएम से मिलते ग्रामीण

चंबा: धान की रोपाई के लिए पहले ही बारिश न होने से परेशान सैकड़ों किसान परिवारों को निजी परियोजना प्रबंधन का रवैया भारी पड़ रहा है. भटियात क्षेत्र में बारिश न होने से किसानों की धान की रोपाई का काम लटका हुआ है.वहीं, प्रोजेक्ट से पर्याप्त मात्रा में पानी न छोड़े जाने से किसानों में रोष है. लिहाजा पानी न मिलने से गुस्साए किसानों ने अब प्रोजेक्ट के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इसके चलते प्रोजेक्ट के कर्मचारियों की किसानों ने प्रशासन से शिकायत की.

प्रोजेक्ट प्रबंधन से किसान परेशान

जानकारी के अनुसार, सिंचाई के लिए पानी न मिलने पर किसानों ने हाइड्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बनेट पंचायत के दर्जनों किसानों ने शनिवार सुबह एसडीएम चुवाड़ी के कार्यालय पहुंच कर मामले की शिकायत की. किसानों ने आग्रह किया कि कलम खड़ में पानी का जलस्तर काफी कम है, जिसको देखते हुए धान की बुआई के लिए पानी प्रोजेक्ट से पानी छोड़ा जाए. ग्रामीणों का आरोप है कि जब से प्रोजेक्ट बना है तब से किसानों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. लोगों की सैकड़ों एकड़ भूमि बंजर हो गई है. पानी की कमी से धान की पनीरी भी सूख चुकी है. लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने किसानों की समस्याओं का हल नहीं निकाला तो बनेट पंचायत के किसान जल्द ही आंदोलन पर उतर आएंगे.

ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम मेजर अवनिन्दर शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निजी प्रोजेक्ट प्रबंधन को 25 जुलाई तक चलने वाले धान रोपाई के काम के चलते नियमित पानी छोड़ने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
धान की रोपाई के लिए पहले ही बारिश न होने से परेशान सैंकड़ों किसान परिवारों निजी परियोजना प्रबंधन का रवैया भारी पड़ रहा है। भटियात क्षेत्र में बारिश न होने से पहले से परेशान किसानों की धान की रोपाई का काम लटका हुआ है तो , वहीं प्रोजेक्ट से पर्याप्त मात्रा में पानी न छोड़े जाने से किसानों में रोष है। लिहाज़ा पानी न मिलने से गुस्साए किसानों ने अब प्रोजेक्ट के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। इसके चलते प्रोजेक्ट के रुख की प्रशासन से शिकायत की गई है। Body: जानकारी के अनुसार सिंचाई के लिए पानी न मिलने पर किसानों ने सनशाईन हाइड्रो प्रोजैक्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बनेट पंचायत के दर्जनों किसानों ने आज सुबह एसडीएम चुवाड़ी के कार्यालय पहुंच कर मामले की शिकायत की। किसानों ने आग्रह किया कि कलम खड़ में पानी का जलस्तर काफी कम है और इसको देखते हुए धान की बुआई के लिए पानी छोड़ दें। जब प्रोजैक्ट प्रबंधन की और से कोई सकारात्मक जबाब नहीं मिला तो किसान इकट्ठे हो कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि जब से यह प्रोजैक्ट बना है तब से किसानों की दिक्कतें बढ़ गई है। इस सब के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि बंजर हो गई है व पानी की कमी से धान की पनीरी भी सूख चुकी है। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने किसानों की समस्याओं का हल नहीं निकाला तो बनेट पंचायत के किसान जल्द ही आंदोलन पर उतर आएंगे।Conclusion:उधर ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद
एसडीएम मेजर अवनिन्दर शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निजी प्रोजेक्ट प्रबन्धन को 25 जुलाई तक चलने वाले धान रोपाई के काम के चलते नियमित पानी छोड़ने बारे निर्देश जारी कर दिए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.