पूर्व सरकार के फैसलों को रिव्यू करना सरकार का अधिकार, जनता को गुमराह न करे भाजपा: आशा कुमारी

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 3:33 PM IST

Congress leader Asha Kumari

हिमाचल की कांग्रेस सरकार के द्वारा पूर्व सरकार के फैसलों को रिव्यू करने के निर्णय का आशा कुमारी (Congress leader Asha Kumari) ने स्वागत किया है. उन्होंने इसे सरकार का अधिकार बताया है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई नहीं सरकार सत्ता में आती है, तो वह पिछली सरकार के फैसलों को रिव्यू करती है. कांग्रेस सरकार भी वही कर रही है. ऐसे में भाजपा जनता को गुमराह करना बंद करे. पढे़ं पूरी खबर...

कांग्रेस नेता आशा कुमारी.

चंबा: डलहौजी से कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और संचालन समिति की संयोजक आशा कुमारी (Congress leader Asha Kumari) ने पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सोमवार को अपने निवास स्थान जद्रीघाट में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों के हित में कई फैसले लेने जा रही है और जो-जो वादे कांग्रेस ने किए हैं, उन्हे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा की पूर्व की भाजपा सरकार के कुछ नेता बार-बार लोगों को गुमराह कर रहे हैं. वहीं, कुछ संस्थानों को डिनोटिफाई करने को लेकर भाजपा कह रही है की कांग्रेस सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है.

आशा कुमारी ने कहा की बिना बजट और चुनाव के मद्देनजर सैकड़ों संस्थान खोले गए थे. जिनका सरकार रिव्यू कर रही है. जब भी कोई नहीं सरकार सत्ता में आती है, तो वह पिछली सरकार के फैसलों को रिव्यू करती है. कांग्रेस सरकार भी वही कर रही है. बदले की भावना से कोई कार्य नहीं हो रहा है. लेकिन भाजपा की पूर्व सरकार ने चुनाव को देखते हुए साढ़े चार सालों के बाद बिना बजट के कई संस्थान खोल दिए. जिनका रिव्यू किया जा रहा है.(Denotification of Govt instituions in Himachal).

उन्होंने कहा कि जहां सरकार को लगेगा की यहां जरूरत है, वहां संस्थान खोले जाएंगे. जहां जरूरत नहीं होगी, वहां संस्थान बंद कर दिए जाएंगे. लेकिन, भाजपा के कुछ नेता रिव्यू की प्रकिया पर बिना वजह अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को इससे तकलीफ क्यों हो रही है ? कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश के लोगों के हित के लिए बनी है और लोगों के हक के लिए कई संस्थान खोले जाएंगे, जो वायदे कांग्रेस पार्टी ने किए है, उन्हें जल्द पूरा भी किया जाएगा. उन्होंने कहा की कांग्रेस ने जो ओल्ड पेंशन स्कीम का वादा किया है, उसे पहली केबिनेट में पास किया जाएगा. उसके अलावा महिलाओं को 1500 सौ रुपए देने का भी प्रावधान किया जाएगा. साथ ही रोजगार के साधन भी युवाओं को उपलब्ध करवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर तंज, कहा- वक्त ऐसा ना आ जाए कि जनता सरकार को डिनोटिफाई कर दें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.