ETV Bharat / state

चंबा-तीसा मुख्य मार्ग लैंडस्लाइड के कारण बंद, दोनों तरफ लगी गाड़ियों की लंम्बी कतारें

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 5:16 PM IST

चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर शरेला के पास लैंडस्लाइड होने से सड़क मार्ग बंद हो गया है. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंम्बी कतारें लगी हुई हैं.

चंबा-तीसा मुख्य मार्ग लैंडस्लाइड के कारण बंद

चंबा: जिले का चंबा-तीसा मुख्य सड़क मार्ग लैंडस्लाइड के कारण शरेला के पास बंद हो गया. लैंडस्लाइड के चलते गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंम्बी कतारें लगी हुई हैं. हांलाकि लोकनिर्माण विभाग की मशीनरी लगातार मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई हैं.

वीडियो.

चंबा में तीसा मार्ग का 100 मीटर हिसा लगातार शेरला के पास पानी के बहाव से धंस गया है. लैंडस्लाइड के कारण सड़क मार्ग तंग होने लगा है. लोकनिर्माण विभाग को इस मार्ग के ठीक करने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि सोमवार को भी शरेला के पास लैंडस्लाइड हुआ है. पहाड़ी से बार-बार मलबा गिरने से सड़क मार्ग को खोलने में मुश्किलें आ रही हैं. पिछले पांच घंटों से सड़क के बंद होने से गाड़ियों की आवाजाही दोनों तरफ से बंद हो गई है. ऐसे में सवारियों और वाहन चालकों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.

इस मौके पर एक्सईएन तीसा हर्ष पूरी का कहना है की जो मार्ग बंद हुआ है उसे खोलने का प्रयास लगातार जारी है. जेसीबी मशीने मार्ग को बहाल करने में लगाई गई हैं. जल्द ही एक घंटे तक मार्ग के यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा

.

Intro:चंबा तीसा मुख्य मार्ग लैंड स्लाइड से बंद ,दोनों तरफ लगी गाड़ियों की कतारें .लोग परेशान ,विभाग की मशीनरी मार्ग खोलने का कर रही प्रयास ,

चंबा तीसा मुख्य मार्ग लैंड स्लाइड से शरेला के पास बंद हो गया हैं जिसके चलते दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लगी हुई है जिससे लोगों को भरी परेशानी का सामना करा पड़ रहा है ,आपको बताते चले की शरेला के पास लैंड स्लाइड से लगातार मार्ग धंसने से मार्ग बंद हो रहा हैं ,हालंकि पिछले पांच घंटों से लगातार मार्ग बन्द् होने से दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लगी हुई है ऐसे में वहां चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालंकि लोकनिर्माण विभाग की मशीनरी भी बुलाई गई हैं और निरंतर मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है ,Body:चंबा तीसा आर्ग का 100 मीटर हिसा लगातार शेरला के पास पानी के रिसब के चलते लगातार धंसता जा रहा है जिससे मार्ग भी सिकुड़ने लगा है ऐसे में विभाग को भी भारी परेशानी का सामना यहाँ करना पड़ रहा है Conclusion:वहीँ दूसरी और एक्सेंन तीसा हर्ष पूरी का कहना है की मार्ग बंद हुआ है जिसे खोलने का प्रयास लगातार जारी है जेसीबी मशीन भी मौके पे है ऐसे में मार्ग को बहाल करने का कराया किया जा रहा है जल्द एक घंटे में मार्ग बहाल किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.