ETV Bharat / state

Chamba shepherd died: चंबा के कुगती में ढांक में गिरकर भेड़पालक की मौत, पुलिस ने शव किया बरामद

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:50 AM IST

Etv Bharat
ढांक में गिरकर भेड़पालक की मौत

चंबा जिले के कुंडी धार में एक भेड़पालक की ढ़ाक में गिरने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. पढ़िए पूरी खबर...

भरमौर: चंबा जिला के भरमौर उपमंडल की कुगती पंचायत की कुंडी धार में एक भेड़पालक की ढ़ाक में गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान खुंड गांव निवासी जोती राम (62 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया. सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत कारवाई की है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह प्रशासन को सूचना मिली कि एक भेड़पालक कुंडी धार में गिरकर ढांक में फंस गया है. जिसके बाद प्रशासन ने जल्द पर्वतारोहण और पुलिस दल को आवश्यक उपकरणों के साथ भेड़पालक के बचाव के लिए रवाना किया. पर्वतारोहण और पुलिस दल कुगती से आगे करीब 5 पांच किमी दूरी पर मुराली मंदिर की पहाड़ी की ढांक में फंसे भेड़पालक के पास पहुंची. टीम ने भेड़पालक को वहां से निकाल तो लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस थाना भरमौर में सीआरपीसी 174 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. प्रशासन की ओर से मृतक के परिजन को 25 हजार रुपये की राहत दी गई है.

बताया जा रहा है कि जोती राम बीते रविवार 2 जुलाई को भेड़ों को चराते समय पहाड़ी से गिर गया था. जिसे वहां भेड़ें चराते अन्य भेड़ पालकों ने देखा, लेकिन दुर्घटना स्थल तक पहुंचना सामान्य व्यक्ति के लिए मुश्किल था. कुगती गांव के लोगों ने दो दिन तक लागातार उसे वहां से निकालने का प्रयास किया था. कहा जा रहा है कि जोती राम की गिरने के बाद मौके पर ही मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Call Girl के नाम से युवती का अश्लील फोटो वायरल, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कराया मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.