ETV Bharat / state

Manohar Murder Case: सभी जिलों में आज भाजपा का धरना-प्रदर्शन, मनोहर हत्याकांड में जताई गहरी साजिश की आशंका

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 6:10 AM IST

चंबा जिले में मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज 17 जून को प्रदेशभर के 12 जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की. भाजपा ने मामले में गहरी साजिश की आशंका जताते हुए मामले की जांच एनआईए से करवाने की मांग की है. राजीव बिंदल ने कहा कि देवभूमि में ऐसा जघन्य कुकृत्य शर्मनाक है. (Chamba Murder Case Update)

Rajeev Bindal on Manohar Murder Case.
मनोहर हत्याकांड को लेकर 17 जून को भाजपा करेगी धरना-प्रदर्शन.

चंबा: चंबा जिले में मनोहर हत्याकांड मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लोगों के आक्रोश के साथ-साथ भाजपा नेता भी अब चंबा के सलूणी में हुए निर्मम मनोहर हत्याकांड को लेकर सामने आ गए हैं और प्रदेश सरकार को मनोहर को न्याय दिलवाने को लेकर घेर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज डलहौजी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो हादसा चंबा में हुआ है, उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है. हम सब केवल मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं.

आज भाजपा करेगी धरना-प्रदर्शन: डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन 4 बार उनसे मिले, 1 घंटे इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का पाठ भी किया, पर हमें पीड़ित परिवार के पास जाने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन को कहा कि अगर मुख्यमंत्री सुक्खू इस परिवार के पास चले गए होते तो हमें लगता कि प्रदेश का कोई बड़ा व्यक्ति गया है, पर प्रशासन ने हमें जाने नहीं दिया, इसलिए भाजपा ने तय किया है कि 17 जून को प्रदेश के सभी 12 जिला मुख्यालयों में एक धरना-प्रदर्शन का आयोजन करेंगे और डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल को इस जघन्य हत्याकांड को लेकर एक ज्ञापन भी भेजेंगे.

  • आज चम्बा जिला में एक युवा के जघन्य हत्याकांड के बाद मनोहर भाई के परिवारजनों को मिलने जाते समय भारी भीड़ के मध्य वार्ता करते हुए।
    आप सभी से विनम्र अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। हम और आप सभी मनोहर भाई के लिए खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। #justiceformanohar pic.twitter.com/vwEnuQuePk

    — Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल को सलूणी जाने से रोका गया, धरने पर बैठे भाजपाई, जय श्री राम के लगाए नारे

'देवभूमि में ये जघन्य हत्या शर्मसार': डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि एक अकेला युवक जिसके माता-पिता है, बहनों की शादी हो गई है, उसकी इतनी जघन्य हत्या कर दी गई और शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर नाले में डाल दिए गए. इस प्रकार के अपराध को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश देवभूमि है, जहां हर गांव-गांव में और खंड-खंड में देवी देवता का वास है. यह वीर भूमि है, यहां के वीर सपूत देश की रक्षा करते हैं और देश के लिए बलिदान देना अपना गौरव मानते हैं, पर हमारे प्रदेश में इस प्रकार का हत्याकांड, जिसने हमारी आत्मा को झकझोर कर रख दिया है, इससे पूरा देश और प्रदेश स्तब्ध है.

'ऐसी जघन्य हत्या हैबिचुअल क्रिमिनल का काम': डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिस प्रकार से अपराधी ने यह अपराध किया है हम कल्पना भी नहीं कर सकते, यह घटना साधारण नहीं है और जिस व्यक्ति ने यह जघन्य अपराध किया है, वह भी साधारण नहीं हो सकता. अगर देखा जाए तो यह एक हैबिचुअल क्रिमिनल का काम है, हमारा प्रदेश एक शांतिप्रिय प्रदेश है पर इस घटना के पीछे क्या पक रहा है वह जनता जानना चाहती हैं. कई गहरे राज इससे बेनकाब हो सकते हैं, क्रॉस बॉर्डर पर क्या पक रहा है, उसका भी अंदाजा हमें इन खुलासों से हो सकता है. डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि जब से यह हत्या हुई है तब से सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, यह तो स्थानीय लोगों ने जिस प्रकार से धरना प्रदर्शन किए हैं, उसके दबाव में आकर सरकार ने अपराधी को हिरासत में लिया है.

ये भी पढे़ं: प्यार करने की सजा ! हत्या के बाद लाश के किए टुकड़े, गुस्साई भीड़ ने फूंका आरोपियों का घर

'जिले में अतीक अहमद जैसा सरगना तो नहीं': डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बहुत सारे स्थानीय लोग इस अपराधी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, पर आम जनता एक प्रश्न पूछ रही है कि क्या यहां पर कोई अतीक अहमद जैसा सरगना काम तो नहीं कर रहा. इस पूरे मामले की बहुत बड़ी और गहरी जांच की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार कान खोल के सुन ले, सालों साल से क्या चीजें यहां तैयार हो रही है और इस इलाके में क्या नाजायज कब्जे हो रखे हैं इन सभी की गहरी जांच करने की आवश्यकता है, ताकि इस प्रकार का कोई कुकृत्य हिमाचल की धरती पर हो ना सके.

'NIA जांच की उठाई मांग': डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य किसी प्रकार की अराजकता फैलाने का नहीं है, केवल पीड़ित परिवार से मिलकर उसका मनोबल बढ़ाने का उद्देश्य है. हम प्रशासन के साथ खड़े हैं, पर जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश ने एसआईटी का गठन किया है, वह हमें मंजूर नहीं है. शायद सरकार को इस मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही है. सरकार के कुछ लोग इस अपराधी को शरण देने का प्रयास कर रहे हैं, हम सरकार से एक निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और जिस प्रकार हमारे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एनआईए जांच की मांग करी है उसका हर समर्थन करते हैं. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक हंसराज, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया डी एस ठाकुर, विक्रम जरियाल, पवन नय्यर राजेश ठाकुर जिया लाल रीता धीमान राजेश ठाकुर अर्जुन ठाकुर अमित ठाकुर नागपाल उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं: Manohar Murder Case: चंबा में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस की पांच कंपनियां तैनात, डीआईजी व एसपी ने संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ें: Manohar Murder Case: बेजुबान खच्चरों ने निभाई मालिक से वफादारी, मनोहर के शव का दिया सुराग, दो दिन तक भूखी प्यासी एक ही जगह खड़ी रहीं

ये भी पढे़ं: Chamba Manohar Murder: जयराम ठाकुर ने मनोहर हत्याकांड में की NIA जांच की मांग, आतंकियों से संपर्क के लगाए आरोप

Last Updated : Jun 17, 2023, 6:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.