ETV Bharat / state

Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड के विरोध में जिले भर में बाजार बंद, हिंदू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 3:36 PM IST

चंबा मनोहर हत्याकांड के विरोध में आज गुरुवार को जिले भर में बाजार बंद रखे गए हैं. हिंदू संगठनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. जिले भर में बाजार बंद रखने के साथ ही जिला मुख्यालय में आक्रोश रैली का भी आयोजन किया. (Market closed against Manohar murder case in Chamba)

Market closed against Manohar murder case in Chamba.
चंबा हत्याकांड के विरोध में बाजार बंद.

मनोहर हत्यकांड के विरोध में चंबा में आज बाजार बंद.

चंबा: जिला चंबा के भांदल पुलिस थाना के तहत निर्मम मनोहर हत्याकांड़ मामले में अब हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है. चंबा मनोहर हत्याकांड में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय समेत विभिन्न उपमंडलों में बड़े व छोटे बाजार बंद हैं. वहीं, जिला मुख्यालय में हत्याकांड के विरोध में लोगों की ओर से जन आक्रोश रैली का आयोजन भी किया गया. संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले यह आयोजन किया गया है. बहरहाल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला मुख्यालय में भारी पुलिस बलों की तैनाती भी कर दी गई है.

Market closed against Manohar murder case in Chamba.
चंबा मनोहर हत्याकांड के विरोध में जिला भर में बाजार बंद.

चंबा में सभी बाजार हुए बंद: बता दें कि चंबा के सलूणी में हुए मनोहर हत्याकांड को लेकर लोगों में बेहद रोष है. हिंदू संगठन पुलिस प्रशासन और सरकार की कार्रवाई से खुश नहीं है. इसलिए अब अपना विरोध जताने के लिए जिले भर में बाजार बंद किए गए हैं और जिला मुख्यालय में रैली भी निकाली जा रही है. संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदू जनमंच और विश्व हिंदू परिषद ने आक्रोश रैली निकाली है. चंबा में सभी धर्मों के लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में आज बाजार बंद किया और एकमत होकर आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.

Market closed against Manohar murder case in Chamba.
चंबा में आक्रोश रैली के चलते पुलिस बल तैनात.

मनोहर हत्याकांड के विरोध में निकाली आक्रोश रैली: बता दें कि सलूणी उपमंडल के पुलिस थाना भांदल के तहत एक युवक मनोहर की हत्या कर उसका शव टुकडों में काटकर नाले में दबाने का मामला 9 जून 2023 को सामने आया था. जिसके बाद विभिन्न प्रदेश भर में इस हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया. नतीजतन मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग को लेकर जिला के लोग गुरूवार को जिला मुख्यालय चंबा में एकत्रित होकर जन आक्रोश रैली निकाल रहे हैं. जबकि जिला मुख्यालय चंबा समेत विभिन्न हिस्सों के बाजार भी गुरूवार को बंद हैं. गुरूवार सुबह से ही जिला मुख्यालय चंबा, सलूणी, चुराह, भरमौर समेत अन्य हिस्सों में बाजार बंद है.

ये भी पढ़ें: मनोहर के माता-पिता से मिलेंगे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता, चंबा चौगान में रैली करेगा मंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.