ETV Bharat / state

भरमौर एनएच पर गहरे नाले में जा गिरी कार, चालक की मौके पर मौत

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:17 PM IST

दुर्घटना ग्रस्त कार
फोटो

सुंकू दी टपरी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से कार चालक की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना भरमौर से एक टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है.

चंबा: भरमौर एनएच पर सुंकू दी टपरी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे जा गिरी. जिसमें कार चालक की मौके पर मौत हो गई. मृतक भरमौर में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था, बहरहाल पुलिस थाना भरमौर से एक टीम ने मौके पर पहुंच दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है.

वाहन पर नियंत्रण खो देने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार रविवार को भरमौर एन.एच. पर सुंकू दी टपरी नामक स्थान के पास एक कार नंबर एचपी 73-1715 के चालक ने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार करीब एक किलोमीटर नीचे नाले में जा गिरी.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर से एक टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला, जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भरमौर भिजवा दिया. मृतक की पहचान कर्म चंद पुत्र जगत राम निवासी मैहला के तौर पर हुई है. वह भरमौर में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था.

डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने की घटना की पुष्टि

खबर की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिस पर भरमौर थाना से एक टीम ने मौके पर पहुंच दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: घुड़सवारी के कारोबार पर कोरोना की मार, आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.