ETV Bharat / state

मनोहर हत्याकांड को लेकर राजभवन पहुंची भाजपा, राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर की NIA जांच की मांग

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 8:46 PM IST

चंबा मनोहर हत्याकांड और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आज भाजपा शिमला राजभवन पहुंची. भाजपा ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और मामले में एनआईए जांच की मांगी की. इससे पहले भाजपा ने राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. (BJP demands NIA investigation in Manohar murder case)

BJP demands NIA investigation in Manohar murder case.
मनोहर हत्याकांड को लेकर राजभवन पहुंची भाजपा.

पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर और प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा आज राजभवन पहुंची. जहां प्रदेश भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने वर्तमान कांग्रेस सरकार को चंबा मनोहर हत्याकांड और प्रदेश में चल रही कानून अव्यवस्था को लेकर आड़े हाथों लिया. इस दौरान राजभवन के बाहर भी भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया.

चंबा मनोहर हत्याकांड पर भाजपा का रोष: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा की चंबा जिले के ग्राम पंचायत भांदल स्थित थरोली गांव, जो कि जिला मुख्यालय केंद्र से 60 किमी की दूरी पर स्थित है, जहां पर पिछले दिनों मनोहर लाल नामक युवक, जिसकी आयु लगभग 25 वर्ष थी, की निर्मम हत्या कर दी गई, भाजपा इस ओर सबका ध्यान आकर्षित करना चाहती है. गांव के लोगों की जानकारी के मुताबिक मनोहर नामक युवक 6 जून, 2023 को प्रातः 7:00 बजे घर से निकला, लेकिन शाम को जब वह घर वापिस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट किहार थाने में दर्ज करवाई.

BJP demands NIA investigation in Manohar murder case.
मनोहर हत्याकांड को लेकर राजभवन पहुंची भाजपा.

8 टुकड़ों में मिला था मनोहर का शव: उसके उपरांत परिवार वालों ने पुलिस व गांव वालों के साथ मिलकर मनोहर की तलाश शुरू की और 8 जून, 2023 को गांव से कुछ ही दूरी पर मनोहर का शव बोरी में टुकड़ों में मिला था. मनोहर के शरीर के 8 टुकड़े किए गए थे और इसलिए इस निर्मम हत्याकांड को महज एक हत्या के रूप में नहीं देखा जा सकता, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में इस तरह की अमानवीय घटना आज से पूर्व न देखी और न सुनी. इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे हिमाचल को दहला दिया है.

BJP demands NIA investigation in Manohar murder case.
बीजेपी ने मनोहर हत्याकांड की एनआईए जांच की मांग की.

भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप: जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हिमाचल प्रदेश को शर्मसार कर रही हैं. ऐसा लग रहा है, मानो हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. नालागढ़ में पुलिस की लापरवाही के कारण पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है, जिससे लोगों में गुस्सा है. सिरमौर में पुलिस राह चलते युवकों पर प्रहार करती है, युवक के कान का पर्दा फट जाता है और न सरकार, न प्रशासन, कोई व्यक्ति इस घटना पर गौर तक नहीं करता. शिमला में लगातार लावारिस शवों के मिलने से ऐसा प्रतीत होता है कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के मात्र 6 महीने के कार्यकाल में ही 40 से अधिक हत्याएं, 150 से अधिक रेप केस और 183 अपहरण के मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.

राजीव बिंदल ने कहा की भाजपा इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि:

1. सभी आरोपियों की जांच एनआई के माध्यम से हो, ताकि इस परिवार की संदिग्ध गतिविधियों की सही जानकारी मिल सके.

2. इस हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से प्रतिदिन सुनवाई हो और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए.

3. जिले की ऊंची पहाड़ियों पर चारागाह परमिट की जांच की जाए और इसका आंबटन दोबारा से किया जाए.

4. हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले विशिष्ठ समुदायों के लोग, जो अनेक प्रकार के छोटे-बड़े कारोबार कर रहे हैं, उनकी बाकायदा नियमानुसार वैरिफिकेशन की जाए, क्योंकि अकसर सूचनाएं मिलती है कि बंगलादेशी/रोहिंग्या जगह-जगह हिमाचल प्रदेश में बस रहे हैं.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को ज्ञापन सौंपने से पहले भाजपा ने शिमला राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मनोहर के लिए न्याय और मनोहर के हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की.

ये भी पढ़ें: Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड में बढ़ा बवाल, हिंदू संगठनों ने की Fast Track Court में सुनवाई की मांग

ये भी पढे़ं: Chamba Murder case: विधानसभा अध्यक्ष ने मृतक मनोहर के परिवार से की मुलाकात, पीड़ित परिवार को दिया 4,12,500 रुपए का चेक

Last Updated : Jun 26, 2023, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.