ETV Bharat / state

प्रो कबड्डी लीग में हिमाचल का अहम रोल, सिरमौर के अतर सिंह बने रेफरी

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 11:54 AM IST

जिला सिरमौर के अतर सिंह प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में ऑफिश्यल रेफरी होंगे. प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 20 जुलाई से शुरू होने वाला है. अतर सिंह सिरमौर के पहले और हिमाचल के प्रो कबड्डी में खिलाड़ी को जज करने वाले दूसरे रेफरी होंगे.

अतर सिंह.

शिमला: 20 जुलाई से शुरू होने वाले प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के मैच में कबड्डी खिलाड़ी व सैनिक अतर सिंह ऑफिश्यल रेफरी होंगे. बता दें कि अतर सिंह जिला सिरमौर के पहले और हिमाचल के प्रो कबड्डी में खिलाड़ी को जज करने वाले दूसरे रेफरी होंगे.

अतर सिंह जिला सिरमौर केकोटी-बोंच पंचायत गांव बोंच तहसील शिलाई के रहने वाले हैं और 22 सालों से सेना में बतौर हवलदार सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, सेना में रहते हुए सेंटर कमांड कबड्डी टीम के कोच भी हैं.

उनका चयन पिछले कई महीनों से चल रही ऑल इंडिया कबड्डी रेफरी ट्रायल में किया गया है. उन्होंने पहला ट्रायल मुंबई में दिया था, नागपुर में कैंप के बाद फाइनल ट्रायल मुंबई में हुआ. मुंबई में ही इनका चयन प्रो कबड्डी सीजन-7 के लिए हुआ. प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों के लिए 34 रेफरी का चयन किया गया है. इससे पहले बिलासपुर के कबड्डी खिलाड़ी कृष्ण लाल प्रो कबड्डी में रेफरी रह चुके हैं.

जानकारी के अनुसार वह मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकत्ता, जयपुर और नोएडा में होने वाले मैच को जज करेंगे. सीजन का पहला मैच 20 जुलाई को यू मुम्बा और तेलुगु टाइटन्स के बीच खेला जाना है. वहीं, फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा. इस सीजन में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं.

Intro:प्रोकबड्डी में रेफरी की भूमिका मेंदिखेंगे सिरमौर के अतर सिह ।

20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है प्रो कबड्डी सीजन-7

शिमला ।

प्रो कब्बडी लीग में जहां लीग मैच में हिमाचल के रेफरी भी मैच को जज करते हुए दिखाई देंगे।20 जुलाई से शुरू होने जा रहे प्रो कबड्डी सीजन-7 मेंसिरमौर के रहने वाले कब्बडी खिलाड़ी व सैनिक अतरसिंह का चयन बतौैर ऑफिश्यल रेफरी के रूप में हुआ।उनका चयन पिछल कई महिनों से चल रही आल इंडियाक बड्डी रेफरी ट्रायल में किया गया है।

Body:अतर सिंह जिला सिरमौर के पहले और हिमाचल के प्रो कब्बडी में बतौर रेफरी खिलाडी को जज करने वाले दूसरे रेफरी होंगे।इससे पहले बिलासपुर के कबड्डी खिलाड़ी कृष्ण लाल प्रो कब्बडी में रेफरी रह चुके हैं। अतर सिंह जिला सिरमौर केकोटी-बोंच पंचायत गांव बोंच तहसील शिलाई के रहनेवाले हैं और 22 सालों से सेना में बतौर हवलादार सेवाएं देरहे हैं वहीं सेना में रहते हुए सेंटर कमांड कब्बड्डी टीम केकोच भी हैं। ऑल इंडिया रेफरी ट्रायल में अतर सिंह नेपहला ट्रायल मुंबई में दिया था, मुंबई में देश भर से आएखिलाडिय़ों का चयन हुआ। वहीं इसके बाद नागपुर में कैंपके बाद फाइनल ट्रायल मुंबई में हुआ जहां से जहां इनकाचयन प्रो कब्बड्डी सीजन -7 के लिए हुआ। प्रो कब्ड्डी केलिए सभी मैच के लिए 34 रेफरी का चयन किया गया है।

इन जगहों पर होने वाले मैच में रेफरी रहेंगे अतर सिंह

सिरमौर के अतर सिंह देश के विभिन्न राज्यों व क्षेत्रों में होनेवाले प्रो-कबड्डी मैच में बतौर रेफरी भूमिका अदा करेंगे।जानकारी के अनुसार वह मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली,कोलकत्ता, जयपुर और नोयडा में होने वाले मैच को जजकरेंगे।

Conclusion: 20 जुलाई को शुरू हो रहा है प्रो-कबड्डी सीजन-7

प्रो-कबड्डी लीग सीजन-7 की शुरूआत 20 जुलाई से होनेजा रही है। इस सीजन का पहला मैच 20 जुलाई को यूमुंबा ओर तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाना है। वहींफाईनल मुकाबला 19 अक्तूबर को होगा। इस सीजन मेंकुल 12 टीमें भाग ले रही हैं।





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.