ETV Bharat / state

बिलासपुर में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से भरे जाएंगे जेबीटी के दो पद, इस दिन होगी काउंसलिंग

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 10:22 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 5:55 PM IST

जिला बिलासपुर में जेबीटी के दो पदों की भर्ती भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से की जाएगी और यह पद बैच आधार पर भरे जाएंगे. जिसके लिए काउंसलिंग 7 अक्तूबर को 11 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय बिलासपुर में होगी. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के नाम रोजगार कार्यालयों में दर्ज है, वही उपरोक्त काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे.

Two posts of JBT to be filled from dependents of ex-servicemen in Bilaspur
फोटो.

बिलासपुर: उप निदेशक प्रारंभिक सुदर्शन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जेबीटी के दो पदों की भर्ती भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से की जाएगी और यह पद बैच आधार पर भरे जाएंगे.

उन्होंने बताया कि इन पदों को अनुबंध आधार पर भरा जाएगा. जिसके लिए काउंसलिंग 7 अक्तूबर को 11 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय बिलासपुर में होगी. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के नाम रोजगार कार्यालयों में दर्ज है, वही उपरोक्त काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे.

उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय से जिन अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किए गए है उन्हें डाक के माध्यम से बुलावा पत्र प्रेषित किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे पात्र अभ्यर्थी जोकि उक्त श्रेणी में आते हों एवं निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों वो भी निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते है.

उन्होंने बताया कि इस तिथि के बाद किसी भी अभ्यर्थी को काउंसलिंग हेतु अनुमति नहीं दी जाएगी तथा इस संबंध में कोई भी आवेदन दावेदारी स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक काराणों से पदों की संख्या एवं श्रेणी में बदलाव किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यार्थी अपने साथ शैक्षणिक योग्यता, बोनोफाइड हिमाचल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईट फोटोग्राफ, रोजगार कार्यालय का पंजीकृत कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक के आश्रित का प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, पिछड़ी पंचायत क्षेत्र से संबंध रखने का प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अन्य समस्त दस्तावेज की मूल एवं सत्यापित प्रतियां काउंसलिंग में अपने साथ लाएं. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नंबर 01978-222589 पर संम्पर्क करें.

Last Updated : Sep 27, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.