ETV Bharat / state

बिलासपुर: 51वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल, 26 को आंध्र प्रदेश में दिखाएंगी दमखम

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 5:00 PM IST

bilaspur sports news
महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता

आगामी 26 से 30 नवंबर तक आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाली 51वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर में ट्रायल शुरू हो गया है. जिसमें ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, बिलासपुर, मंडी, शिमला व सोलन से लगभग 35 महिला खिलाड़ी पहुंचीं हैं. ट्रायल में 16 बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. उसके बाद यह बेस्ट 16 टीम आंध्रप्रदेश में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधितत्व करेगी.

बिलासपुर: 26 नवंबर से आंध्रप्रदेश में आयोजित होने जा रही 51वीं वुमन सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल ने अपनी कमर कसना शुरू कर दी है. शनिवार को बिलासपुर के ऐतिहासिक खेल मैदान लुहणू में सीनियर महिला टीम के टायल का आयोजन किया गया, जिसमें ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, बिलासपुर, मंडी, शिमला व सोलन से लगभग 35 महिला खिलाड़ी पहुंचीं हैं. (Senior Women National Handball competition).

इस आयोजन के लिए प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों में से 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. उसके बाद यह बेस्ट 16 टीम आंध्रप्रदेश में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधितत्व करेंगीं. हैंडबॉल सीनियर टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन मौंटी शर्मा ने बताया कि यह आयोजन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से किया जा रहा है, जिसमें हिमाचल के खिलाड़ियों का चयन हो रहा है. (Womens National Handball Championship).

51वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल.

उन्होंने बताया कि कोविड के बाद यह प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल के बेस्ट एनआईएस रेफरी व कोच को बुलाया गया है, जो यह प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के महिला हैंडबॉल खिलाड़ी आंध्रप्रदेश में पहुंच रही हैं. अगर इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रथम स्थान हासिल करता है, तो उनसे से बेस्ट खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Shimla Ice Skating Rink: आइस स्केटिंग के दिवानों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा रोमांच का खेल

Last Updated :Nov 19, 2022, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.