ETV Bharat / state

हिमाचल को परेशान कर रहा तुर्की और ईरान का सेब, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:08 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 10:16 PM IST

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

कैबिनेट मीटिंग से पहले हिमाचल सरकार ने टीजीटी को तोहफा दिया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा तय प्रक्रिया पूरी करने के बाद सरकार ने 1255 टीजीटी को नियमित (1255 TGT will be regular in Himachal) करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस बारे में अधिसूचना भी हो गई है. ये शिक्षक 2 साल के अनुबंध सेवा काल की अवधि पूरी कर चुके थे. अब वे नियमित शिक्षकों को मिलने वाले लाभ के हकदार होंगे. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

यूपी में स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां बढ़ीं, छह फरवरी तक रहेंगे बंद...

उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से शुक्रवार देर शाम नया आदेश जारी कर दिया गया है. अब प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे. आदेश में साफ किया गया है कि ऑनलाइन क्लासेस पहले की तरह ही संचालित की जाएगी. कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उधर, लगातार बढ़ रही इन छुट्टियों को लेकर स्कूल संचालकों की तरफ से आपत्तियां उठाई जा रही हैं. उनकी मांग है कि स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन की छूट दी जानी चाहिए. बता दें कि कोरोना संक्रमण और सर्दी के मद्देनजर प्रदेश सरकार की तरफ से पहली बार बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में विंटर वेकेशन की व्यवस्था की गई थी. आठवीं तक के इन स्कूलों को पहले 14 जनवरी तक के लिए बंद किया गया. इसके बाद 16 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी की गई. उसके बाद 23 जनवरी तक के लिए अवकाश को बढ़ाया गया जिसे बाद में 30 जनवरी किया गया अब यह इसे बढ़ाकर छह फरवरी कर दिया गया है.

School closed in up
यूपी में स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां बढ़ीं. (कॉन्सेप्ट इमेज.)

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने प्रधान रहते बेटे के साथ मिलकर बेच दिया पंचायत घर, मामला दर्ज

हमीरपुर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी (Hamirpur Zila Parishad Vice President) और उनके बेटे पर सरकारी पंचायत घर को बेचने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि 2013 में पंचायत प्रधान रहते बाप-बेटे ने मिलकर राजस्थान के रहने वाले एक व्यक्ति को यह जमीन बेच दी थी. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

कर्मचारियों को देना होगा ऑप्शन, 15 फरवरी रहेगी अंतिम तारीख

प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर 15 फीसदी वेतन वृद्धि का तीसरा विकल्प मिलने के बाद अब विभाग में ऑप्शन देने की तारीख भी बढ़ा दी(Himachal employees will give option) गई है. अब कर्मचारियों को 15 फरवरी तक पे रिवीजन का ऑप्शन देना होगा. प्रदेश सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पहले कर्मचारियों को दो विक्लप चुनने थे, लेकिन 25 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि वाला तीसरा विकल्प घोषित किया गया,जिसके बाद अब वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर कर्मचारियों को 15 फरवरी तक तीनों में से एक ऑप्शन का चयन करने को कहा,जिससे कर्मचारियों को मार्च में बढ़ी हुई (Salary increased in Himachal from March)सैलरी मिल सके.

2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले 1255 टीजीटी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी

कैबिनेट मीटिंग से पहले हिमाचल सरकार ने टीजीटी को तोहफा दिया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा तय प्रक्रिया पूरी करने के बाद सरकार ने 1255 टीजीटी को नियमित (1255 TGT will be regular in Himachal) करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस बारे में अधिसूचना भी हो गई है. ये शिक्षक 2 साल के अनुबंध सेवा काल की अवधि पूरी कर चुके थे. अब वे नियमित शिक्षकों को मिलने वाले लाभ के हकदार होंगे.

बड़ी खबर: अवैध शराब के खिलाफ मुहिम जारी, 6400 लीटर अवैध स्पिरिट पकड़ी

हिमाचल में अवैध शराब के धंधे के खिलाफ प्रदेश में आबकारी व कराधान विभाग (Excise and Taxation Department Himachal) की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को विभाग के उड़नदस्ता मध्य क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी राकेश भारती ने बताया कि विभाग द्वारा अभी तक कुल 6400 लीटर इथाइल मेडिकल साॅल्यूशन रीजेंट को अपने कब्जे में लिया गया है.

हिमाचल को परेशान कर रहा तुर्की और ईरान का सेब, 4500 करोड़ के कारोबार पर पड़ रही मार

हिमाचल के सेब उत्पादकों को तुर्की और ईरान के ज्यादा खतरा है. आयात शुल्क कम होने की वजह से बाजार में हिमाचल के सेब का सही दाम नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में बागवानों ने सेब पर आयात शुल्क 50 फीसदी (APPLE IMPORT DUTY) से ज्यादा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के खुद के आर्थिक संसाधन कम हैं और अधिकांश जनता खेती-बागवानी पर निर्भर है, लिहाजा हिमाचल के हितों को देखना केंद्र की जिम्मेवारी बनती है. पिछले सेब सीजन में अप्रैल 2021 से नवंबर 2021 तक देश में जितना भी सेब आयात हुआ उसमें चिली का सबसे अधिक आंकड़ा है. भारत में कुल आयात का 25 फीसदी चिली से 12.43 फीसदी तुर्की से और 7.75 फीसदी ईरान से आयात हुआ.

जयराम के दिल्ली दौरे का सकारात्मक परिणाम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकांश मांगों को हरी झंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ वीरवार को नई दिल्ली में आयोजित बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार की अधिकांश मांगों को स्वीकृति दे (Relief to Himachal from Health Ministry)दी.राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मंत्रालय इस बात पर सहमत हो गया है कि राज्य अब कोरोना महामारी से निपटने के लिए आवश्यक होने पर अस्थायी अस्पतालों के निर्माण के लिए प्री-फैब्रीकेटिड संरचनाओं के स्थान पर ईंट और मोर्टार से निर्माण कर सकता है.वहीं, ईसीआरपी-2 के तहत उपलब्ध फंड से अतिरिक्त 50 एंबुलेंस खरीदने की अनुमति भी प्रदान कर (Himachal allowed to buy fifty ambulances) दी गई.

दिल्ली दौरे से लौटे सीएम जयराम, बोले- बजट में केंद्र हिमाचल का रखेगा ख्याल

हिमाचल के मुखिया जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे से लौट आए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बजट में हिमाचल की विकास योजनाओं को लेकर केंद्र की तरफ से कोई ना कोई सकारात्मक पहल होगी. सीएम ने कहा कि वह इस बार पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर आए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल से जुड़े प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई है.

अब बंदला में पैराग्लाइडिंग का उठा सकेंगे लुत्फ, हिमाचल पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग से मिली मंजूरी

बंदला में अब स्थानीय लोगों के साथ सैलानी भी पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा बंदला में पैराग्लाइडिंग साइट (paragliding from Bandla) को हिमाचल प्रदेश एक्रो टेक्निकल कमेटी की सिफारिश पर मंजूरी प्रदान कर दी है. सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बिलासपुर में पर्यटन उद्योग (Tourism Industry in Bilaspur) को बढ़ावा मिलेगा.

Surya Namaskar program in Himachal: हिमाचल में भाजपा बूथ स्तर पर चलाएगी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, जोरों पर तैयारियां

हिमाचल में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav in Himachal) के तहत 31 जनवरी से 7 फरवरी तक प्रदेश में भाजपा बूथ स्तर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम (Surya Namaskar program at booth level in Himachal) चलाएगी. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर पंतजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती व अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का निर्णय लिया गया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं मंडल पदाधिकारियों के साथ सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के सदस्य इस महायज्ञ में पूर्ण सहभागिता देंगे.

नशातस्करों पर मंडी पुलिस की कार्रवाई, चिट्टा और चरस के साथ दो गिरफ्तार

हिमाचल पुलिस द्वारा प्रदेश में नशे के खिलाफ छेड़े गए (Mandi police action against drugs) अभियान में मंडी पुलिस को सफलता लगी है. दरअसल मंडी पुलिस की औट थाना की टीम ने दो अलग अलग मामलों में 28 ग्राम चिट्टा और 94 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर: बिना पॉलीहाउस लगाए बर्फ में ही उगा दिए अखरोट के पौधे, बागवानों के लिए प्ररेणा बने डॉ. अजित नेगी

Last Updated :Jan 28, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.