ETV Bharat / state

जिला संघ चालक ने लगाया कांग्रेस पूर्व विधायक पर आरोप, बोले- सोशल मीडिया पर किया जा रहा दुष्प्रचार

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 9:45 AM IST

बिलासपुर में आरएसएस जिला संघ चालक इंद्र सिंह डोगरा ने पूर्व कांग्रेसी विधायक बंबर ठाकुर पर आरएसएस को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं. जानिए पूरी खबर.

RSS district chief allegations on former Congress MLA
जिला संघ चालक ने लगाया कांग्रेस पूर्व विधायक पर आरोप

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में आरएसएस जिला संघ चालक इंद्र सिंह डोगरा ने बिलासपुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक बंबर ठाकुर पर आरोप लगाए हैं.

इंद्र सिंह डोगरा ने कांग्रेसी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अकारण ही आरएसएस को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया और फेसबुक पर पोस्ट डाल कर अनुचित और आधारहीन दुष्प्रचार कर रहे हैं. आरएसएस जिला संघ चालक का कहना है कि बिना तथ्यों की जानकारी और किसी के बहकावे में आकर इस प्रकार की अभद्रता करना असहनीय है.

वीडियो रिपोर्ट

इंद्र सिंह डोगरा ने कहा है कि अगर पूर्व कांग्रेसी विधायक उनसे माफी नहीं मांगते हैं, तो वह कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा इसे राजनीतिक रंग देकर अनुचित प्रहार करके आरएसएस को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा का विशेष सत्र, SC/ST आरक्षण को 10 साल बढ़ाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी

वहीं, मामले पर अपना पक्ष रखते हुए इंद्र सिंह डोगरा ने कहा कि वास्तव में चांदपुर में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा एक निजी संस्थान खोला गया है, जिस संस्थान को जाने वाले रास्ते को एक निजी अस्पताल चलाने वालों ने बंद कर दिया है. ऐसे में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे निजी संस्थान को आने जाने वाले सैकड़ों बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: जामली के पास ट्रक और पिकअप में टक्कर, पिकअप चालक घायल

Intro:कांग्रेसी पूर्व विधायक आरएसएस को कर रहा बदनाम: डोगरा
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कर रहा आधारहीन दुष्प्रचार
माफी नही मांगी तो करूँगा मानहानि का केस

बिलासपुर।
आरएसएस जिला संघ चालक इंद्र सिंह डोगरा ने बिलासपुर ने सदर विस् क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक बंबर ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वे अकारण ही आरएसएस को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट डाल कर गलत अनुचित और आधारहीन दुष्प्रचार कर रहे हैं। बिना तथ्यों की जानकारी तथा किसी के बहकावे में आकर इस प्रकार की अभद्रता करना असहनीय है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि पूर्व विधायकों से माफी नहीं मांगते हैं तो वह कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे।


Body: मामले पर अपना पक्ष रखते हुए इंद्र सिंह डोगरा ने कहा कि वास्तव में चांदपुर में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा एक निजी संस्थान खोला गया है, जिस संस्थान को जाने वाले रास्ते को एक निजी अस्पताल चलाने वालों ने बंद कर दिया है। ऐसे में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे निजी संस्थान को आने जाने वाले सेंकडो बच्चो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बाइट...
इंद्र सिंह डोगरा...आरएसएस जिला प्रभारी।


Conclusion:उन्होंने कहा कि अब पूर्व विधायक द्वारा इसे राजनीतिक रंग देकर अनुचित प्रहार करके आरएसएस को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस कुप्रहार को बंद नही किया गया और इसके लिए माफी नही मांगी गई तो वे आंदोलन में मानहानि का मुकदमा करेंगे जिसका सारा उत्तरदायित्व उन्ही पर होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.