बिलासपुरः बुलेट से पटाखे बजाने वालों पर चला पुलिस का डंडा, काटे गए चालान

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 10:09 PM IST

bilaspur Police cut challan

शहर में बुलेट से पटाखे बजाने वालों की खैर नहीं है. एसपी दिवाकर शर्मा ने बुधवार को पुलिस कर्मचारियों को इसकी जांच करने के लिए टीम बनाकर फील्ड में उतार दिया है.बुधवार को नगर के गुरूद्वारा चौक, काॅलेज चौक, बस अड्डा, डियारा सेक्टर, रौड़ा सेक्टर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस की टीमें सिविल ड्रेस में पहुंची हुई थी.टीमें यहां से आने वाले बुलेट चालकों को चैकिंग के लिए रोक कर उनकी जांच कर रही थी. जिसमें अगर किसी भी बुलेट की आवाज पटाखा बजाने वाली होती तो मौके पर ही चालान सहित कार्रवाई की जा रही है.

बिलासपुरः शहर में बुलेट से पटाखे बजाने वालों की खैर नहीं है. एसपी दिवाकर शर्मा ने बुधवार को पुलिस कर्मचारियों की टीम बनाकर फील्ड में उतार दी है. वहीं, पहले दिन ही टीम ने शहर के मुख्य स्थानों पर बुलेट चालकों को रोककर उनके चालान भी काटना शुरू कर दिए हैं. अगर किसी भी बुलेट चालक का साइलेंसर पटाखे बजाने वाला होगा तो मौके पर ही उसका चालान होगा. साथ ही सहि उस साइलेंसर को भी हटाया जाएगा.

विभिन्न स्थानों पर पहुंची पुलिस की टीमें
बुधवार को नगर के गुरूद्वारा चौक, काॅलेज चौक, बस अड्डा, डियारा सेक्टर, रौड़ा सेक्टर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस की टीमें सिविल ड्रेस में पहुंची हुई थी. टीमें यहां से आने वाले बुलेट चालकों को चैकिंग के लिए रोक कर उनकी जांच कर रही थी. बुलेट में पटाखे वाला साइलेंसर मिलने पर मौके पर ही चालान सहित कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि यह आदेश एसपी दिवाकर शर्मा ने बुधवार दोपहर के समय जारी किए, जिसके तुरंत बाद टीमें फील्ड में उतर आई.

वीडियो.

पटाखा बजाते बुलेट बाइक पर रोक लगाने के लिए चलाया अभियान

गौरतलब है कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने और पटाखा बजाते बुलेट बाइक पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है. सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले मार्गों में बुलेट बाइक के पटाखे के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बुलेट चालकों के चालान भी काटना शुरू किए गए हैं.

साइलेंसर को मॉडिफाई करवाया तो होगी कार्रवाई

जानकारी प्राप्त हुई है कि पुलिस पटाखे वाले साइलेंसर के साथ बुलेट बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. अगर कोई दुकानदार पटाखे वाले साइलेंसर बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ बुलेट से तेज पटाखे की आवाज निकालने पर ही चालान नहीं काटे जाएंगे, अगर कोई वाहन चालक अपने वाहन के साइलेंसर को मॉडिफाई करवा कर आवाजें निकालते हैं तो नियमानुसार उनके भी चालान काटे जाएंगे.

एसपी बिलासपुर ने दी जानकारी

उधर, बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि बुलेट साइलेंसर से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ एक विशेष टीम का गठन किया गया है. अगर कोई भी चालक ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो मौके पर ही चालान करने सहित साइलेंसर को निकालने के आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

Last Updated :Apr 21, 2021, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.