ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे राजेश धर्माणी, बीजेपी पर साधा निशाना

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 6:24 PM IST

सुक्खू सरकार में मंत्री बनने के बाद अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे राजेश धर्माणी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. धर्माणी ने कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा लेकर लोगों को गुमराह करने में लगी है, लेकिन लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी विजयी हासिल करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Minister Rajesh Dharmani targets BJP in Bilaspur
मंत्री राजेश धर्माणी ने बीजेपी पर साधा निशाना

मंत्री राजेश धर्माणी का बयान

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिलने के बाद पहली बार राजेश धर्माणी शनिवार को बिलासपुर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा लेकर लोगों को गुमराह करने में लगी है, लेकिन उनका झूठ हिमाचल की जनता ने चलने नहीं दिया. विधानसभा चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब प्रदेश में लोकसभा की भी चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी.

धर्माणी ने कहा कि बिलासपुर जिला की पर्यटन नगरी बनाना उनकी प्रथम प्राथमिकताएं रहेंगी. बिलासपुर जिला में हर एक विकासात्मक कार्य यहां के सभी नेताओं के चर्चा करने के बाद किए जाएंगे. मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि बिलासपुर में स्थित फोरलेन एरिया के नजदीक वाले क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि करने का प्लान तैयार किया जाएगा. क्योंकि यहां पर गुजरने वाले पर्यटक बिलासपुर में अवश्य रूकें.

धर्माणी ने कहा कि बिलासपुर जिला के भगेड़ क्षेत्र में फोरलेन के नजदीक पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी हो गई है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. इस होटल में हेलीपोर्ट की भी सुविधा होगी. बिलासपुर जिला का मंडी भराड़ी, जकातखाना और मल्यावर क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. बिलासपुर जिला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करके यहां पर रोजगार के अवसर पैदा करने प्रथम प्राथमिकता रहेगी. वहीं, मंत्री राजेश धर्माणी ने सभी को साथ लेकर चलने की बात भी कही है.

कैबिनेट मंत्री धर्माणी ने अपने बैठक में बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाले वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर, सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सहित झंडूता के कांग्रेस नेता विवेक कुमार के साथ जिला की हर योजनाओं और समस्याओं को लेकर चर्चा करने की बात कहीं है. उन्होंने कहा कि उनसे बात किए बिना कोई भी बिलासपुर जिला में कार्य संभव नहीं होंगे. सभी को साथ लेकर चलना भी उनका दायित्व रहेगा. उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में नई परियोजनाएं भी लाई जाएंगी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में इंडस्ट्रियल हब बनाने का भी प्लान है. इसी के साथ बिलासपुर जिला के किलो की दशा भी सुधारी जाएगी. जिसके लिए करोड़ों का बजट भी जारी किया गया है. बिलासपुर जिला में पर्यटन की आपार संभावनाएं है.

ये भी पढ़ें: तीन राज्यों में बनी बीजेपी की सरकार क्योंकि हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस हुई फेल- अनुराग ठाकुर

Last Updated : Dec 16, 2023, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.