ETV Bharat / state

बिलासपुर: JP Nadda ने किया हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 7:56 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को बिलासपुर की बंदला धार में स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के निमार्ण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शेष बचे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि देश में ऊर्जा के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के दृष्टिगत गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 140 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधाओं से युक्त हाइड्रो इंजीनियरिंग संस्थान (Hydro engineering college Bandla) का निर्माण किया जा रहा है.

JP Nadda reached Bandla.
बंदला पहुंचे जेपी नड्डा.

बिलासपुर: देश में ऊर्जा के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के दृष्टिगत गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 140 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधाओं से युक्त हाइड्रो इंजीनियरिंग संस्थान (Hydro engineering college Bandla) का निर्माण किया जा रहा है. यह बात रविवार को सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर की बंदला धार में स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के निमार्ण कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत कही.

जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda inspected Hydro engineering college) ने कहा कि एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज का आरंभ होना क्षेत्र के विकास के मील पत्थरों में एक है. उन्होंने कहा कि इस हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के बनने से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे. उन्होंने बताया कि हाइड्रो इंजीनियरिंग संस्थान के तहत बंदला, परनाली, पट्टा, धमणा, सिहड़ा गांवो को विकास के लिए गोद लिया गया है. उन्होंने कहा कि हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के विद्यार्थियों को यहां एक स्वच्छ वातावरण में शिक्षा ग्रहण करके देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा.

नड्डा ने बताया कि करोना संक्रमण और कुछ तकनीकी कारणों के चलते हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के निर्माण कार्य में विलंभ होने के बाद भी इसका 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के शेष बचे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि 25 करोड़ रुपये की लागत से प्रयोगशाला के लिए के उपकरण और फर्नीचर की खरीद कर ली गई है. इसके अतिरिक्त मकैनिक्ल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की आगामी शाखा स्थापित करने के लिए 15 करोड़ रुपये का प्राकलन तैयार कर लिया गया है.

इससे पहले नम्होल पहुंचने पर नैना देवी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में तीन दशक बाद भाजपा की सरकार रिपीट (Himachal BJP mission repeat) हुई है. उत्तराखंड जब से राज्य बना, हमेशा ही वहां पर अदला बदली होती थी. लेकिन इस बार वहां भाजपा ने प्रचंड जीत के साथ मिशन रिपीट के सपने को साकार किया है. उन्होंने कहा कि यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के बाद हिमाचल और गुजरात की बारी है.

ये भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अर्की में ली बूथ की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मूल मंत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.