ETV Bharat / state

घुमारवी में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विधायक राजेंद्र गर्ग रहे मुख्यातिथि

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 10:20 PM IST

26 सितंबर से चल रही चार दिवसीय प्राथमिक पाठशालाओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समाप्‍न हो गया, इस अवसर पर राजेंद्र गर्ग ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए खिलाड़ीयों को खेल के प्रति जागरुक किया.

चार दिवसीय प्राथमिक पाठशालाओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समाप्‍न

बिलासपुर: राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला हटवाड़ में 26 सितंबर से चल रही चार दिवसीय प्राथमिक पाठशालाओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है. प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. खेल हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं. उन्होंने कहा कि खेल खेलने से आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिस्पर्द्धा के साथ मिलकर किसी लक्ष्य को प्राप्त करने की भावना विकसित होती है. खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती लेकिन खेल अनुशासन से खेला जाए यह बहुत मायने रखता है. खेलों से आपसी भाईचारे को तो बढावा मिलता ही है इसके साथ ही एक-दूसरे से और भी कई महत्वपूर्ण बातों को सीखने का भी अवसर मिलता है.

इस अवसर पर उन्होने बताया कि मुख्यामंत्री जयराम ठाकुर ने स्कूली स्तर पर खेलों के आयोजन के लिए खेल अनुदान राशि को 20 लाख से 50 लाख करने और खिलाड़ियों की डाईट मनी को 60 रूपये प्रतिदिन से बढा कर 100 रूपये प्रतिदिन करने की घोषणा की है, जो एक महत्वपूर्ण निर्णय है इससे आयोजकों के खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में होने वाली आर्थिक दिक्कतों का समाधान हो जायेगा और खेलों के आयोजन के स्तर में भी सुधार आएगा. उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी.

प्राथमिक स्कूलों के क्रीड़ा संघ के महासचिव रमेश शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों के 600 विधार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितिय और तृतीय स्थान हासिल किए हैं.

Intro:खेलें हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा: गर्ग
खेल हमारे अंदर अनुशासन, धैर्य, ईमानदारी, आज्ञाकारिता और टीम भावना के गुणों को देता है बढ़ावा Body:EmgConclusion:खेलें हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा: गर्ग
खेल हमारे अंदर अनुशासन, धैर्य, ईमानदारी, आज्ञाकारिता और टीम भावना के गुणों को देता है बढ़ावा



राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला हटवाड़ में 26 सितंबर से चल रही चार दिवसीय प्राथमिक पाठशालाओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गई । प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता विधायक घुमारवीं राजेंद्र गर्ग ने की।
इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। खेलें हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है। उन्होने कहा कि खेल खेलने से आत्मविश्वास, अनुशासन व प्रतिस्पर्द्धा और एक साथ मिलकर किसी लक्ष्य को प्राप्त करने की भावना विकसित होती है। उन्होने कहा कि खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती परंतु खेल अनुशासन में खेला गया हो यह महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारे को तो बढावा मिलता ही है इसके साथ ही एक-दूसरे से अन्य महत्वपूर्ण बातों को सीखने का भी अवसर मिलता है।
उन्होने कहा कि जिला से अनेक ऐसे खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर जिला का नाम रोशन किया है। उन्होने खिलाड़ियों से खेल क्षेत्र में भी भविष्य बनाने का आहवान किया।
उन्होने कहा कि खेलों में रूचि रखने से विद्यार्थी नशे जैसी कुसंगति से दूर रहते है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढावा देने के लिए खिलाडियों को आवश्यकता के अनुसार प्रदेश में खेलों के आधारभूत ढाचें को और अधिक विकसित किया जा रहा है तथा खिलाडियों को सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिला बिलासपुर को खेलों का हब बनाने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों पर करोड़ों रूपए की धन राशि व्यय की जा रही हैं ताकि नई उभरती खेल प्रतिभाओं को खेल के लिए उचित मंच मिल सके और वे राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखा सकें।

इस अवसर पर उन्होने बताया कि मुख्यामंत्री जयराम ठाकुर ने स्कूल स्तर पर खेलों के आयोजन के लिए खेल अनुदान राशी को 20 लाख से 50 लाख करने तथा खिलाड़ियों की डाईट मनी को 60 रूपये प्रतिदिन से बढा कर 100 रूपये प्रतिदिन करने की घोषणा की है जो कि एक महत्वपूर्ण निर्णय है इससे आयोजको को खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में होने वाली आर्थिक दिक्कतो का समाधान हो जायेगा और खेलों के आयोजन के स्तर में भी सुधार आयेेगा। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर हटवाड़ से शिमला के लिए सीधा नया बस रूट स्वीकृत किया गया है तथा पंचायत हटवाड़ में सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा।
प्राथमिक स्कूलों के क्रीड़ा संघ के महासचिव रमेश शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों के 600 विधार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वतिय वह तृतीय स्थान हासिल किए हैं।


प्रतियोगिता मे शिक्षा खण्ड स्वारघाट को सबसे ज्यादा खिताब जीतने के लिए ओवर आल विजेता का खिताब प्रदान किया गया जोकि पूरे शिक्षा खण्ड के लिए गौरव की बात है।
प्राथमिक स्कूलों के कीड़ा संघ के महासचिव रमेश शर्मा ने बताया जिला स्तरीय प्राथमिक स्कूली खेलों मे वॉलीबॉल की छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वारघाट, द्वितीय स्थान झंडूता, बैडमिंटन की छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वारघाट, द्वितीय स्थान झंडूता व छात्रा की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वारघाट, द्वितीय स्थान सदर, शतरंज की छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान घुमारवीं-1, द्वितीय स्थान स्वारघाट तथा तृतीय स्थान में झंडूता व सदर संयुक्त रूप से रहे, छात्रा की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वारघाट, द्वितीय स्थान सदर व घुमारवीं-1संयुक्त रूप से रहे तथा तृतीय स्थान में झंडूता रही। एथलेक्टिस की छात्र प्रतियोगिता 50 मीटर में प्रथम स्थान पर गुनजोत सदर, सूर्यावंश घुमारवीं-1, शैविक झंडूता, छात्रा की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नंदिनी सदर, द्वितीय स्थान सुमन झंडूता, तृतीय स्थान में पूजा घुमारवीं-1 रही।100 मीटर छात्र में प्रथम स्थान अंकित घुमारवीं-1, सूर्यावंश घुमारवीं-1, शुभम सदर, छात्रा की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शगुन घुमारवीं-1, द्वितीय स्थान कुमकुम झंडूता, तृतीय स्थान मधु घुमारवीं-2, 200 मीटर प्रथम स्थान पर सुमन झंडूता, द्वितीय स्थान लक्षिता घुमारवीं-1, तृतीय स्थान कुसुम घुमारवीं-2, 1500 मीटर छात्र दौड़ में प्रथम नन्हें घुमारवीं-1, द्वितीय स्थान सुरेंद्र व तृतीय स्थान नीरज सदर, छात्रा दौड़ में प्रथम स्थान पर शगुन घुमारवीं-1, द्वितीय स्थान राशि सदर, तृतीय स्थान राधा घुमारवीं-1, लंबी कूद छात्र प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर गुनजोत व द्वितीय स्थान सुरेंद्र सदर रहे, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अपूर्व स्वारघाट व नीरज घुमारवीं-1, छात्रा प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर काजल घुमारवीं-1, द्वितीय स्थान पर राशि सदर, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से जसमीन स्वारघाट व शगुन घुमारवीं-1 पर रहे, ऊंची कूद छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोहित सदर, द्वितीय स्थान पर हरिओम घुमारवीं-1, तृतीय स्थान पर नीरज घुमारवीं-2, छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नविता घुमारवीं-2, द्वितीय स्थान पर निशा झंडूता, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अक्षरा झंडूता व सर्वजीत घुमारवीं-1 पर रहे, गोला फेंक छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोहित सदर, द्वितीय व तृतीय स्थान पर घुमारवीं-1 से नन्हे व बंटी रहे। छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमन झंडूता, द्वितीय स्थान पर मंजू घुमारवीं-2, तृतीय स्थान पर फूलवती स्वारघाट रही। कबड्डी की छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सदर तथा घुमारवीं-1 दूसरे स्थान पर, छात्रा की प्रतियोगिता में प्रथम व दूसरे स्थान पर घुमारवीं-1 व 2 रही। खो खो की छात्र प्रतियोगिता में प्रथम व दूसरे स्थान पर घुमारवीं-2 व स्वारघाट तथा छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व दूसरे स्थान पर स्वारघाट व घुमारवीं-1 रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम व दूसरे स्थान मे घुमारवीं-2 व 1, एकल गान में प्रथम व दूसरे स्थान मे घुमारवीं 2 व सदर,समूह गान में सदर प्रथम स्थान व घुमारवीं-2 द्वितीय, एकांकी में घुमारवीं-1 व सदर दूसरे स्थान पर रहे, लोकनृत्य में प्रथम व दूसरे स्थान पर घुमारवीं-1 व 2 रहे। छात्र में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गुनजोत सदर व छात्रा में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुमन झंडुत्ता रहे, सर्वश्रेष्ठ खंड स्वारघाट अनुशासन में झंडुत्ता, मार्च पास्ट में घुमारवीं-2 रहे।
इस अवसर पर उन्होने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसकी सभी ने प्रशंसा की और मुख्याअतिथी ने सास्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11000 रूपये देने की घोषणा की।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.