ETV Bharat / state

टैक्सी चालक हत्या मामला: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ट्रक चालक को किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 4:23 PM IST

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ट्रक चालक देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया. कंदरौर में हुए शिमला टैक्सी चालक हत्या मामले में पुलिस के साथ-साथ टैक्सी चालक की मदद करने को लेकर मंत्री ने ट्रक चालक को सम्मानित किया.

Rajinder Garg honourd truck driver
राजेंद्र गर्ग ने ट्रक चालक को किया सम्मानित

घुमारवीं: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ट्रक चालक देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया. कंदरौर में हुए टैक्सी चालक हत्या मामले में पुलिस के साथ-साथ टैक्सी चालक की मदद करने को लेकर मंत्री ने ट्रक चालक को सम्मानित किया.

रविवार को घुमारवीं में अपने प्रवास के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ट्रक चालक देवेंद्र सिंह को 5 हजार रूपये देकर सम्मानित किया और उनकी प्रशंसा की.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि देवेंद्र सिंह ने जिस बहादुरी के साथ टैक्सी चालक की सहायता की थी. वह काबिले तारीफ है. सभी लोगों को एक दूसरे की संकट के समय मदद करनी चाहिए, ताकि इंसानियत कायम रह सके. ट्रक चालक देवेंद्र सिंह ग्राम पंचायत डंगार के गांव पट्टा के निवासी है.

बता दें कि ट्रक चालक देवेंद्र सिंह निवासी पट्टाए तहसील घुमारवीं ने कंदरौर में हुए शिमला टैक्सी चालक हत्या मामले में पुलिस की मदद की है. ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर गंतव्य की ओर जा रहा था. इस दौरान कंदरौर के समीप एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ट्रक के समीप पहुंच गया. ट्रक चालक ने घायल टैक्सी चालक को कंदरौर पहुंचाया.

ट्रक चालक देवेंद्र सिंह ने पुलिस को घटना की सूचवा दी. टैक्सी चालक पर चार लोगों पर तेजधार हथियार से प्रहार किया था. ट्रक चालक ने घायल टैक्सी चालक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में टैक्सी चालक की मौत हो गई.

हत्या का ब्लाइंड मामला होने के चलते देवेंद्र सिंह ने पुलिस को गाड़ी नंबर के साथ-साथ वाहन में सवार लोगों की जानकारी भी दी, जिसके चलते पुलिस मे चारों आरोपियों को हरियाणा के सोनीपत से दबोच लिया है. ट्रक चालक की इसी बहादुरी को देखते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उन्हें 5 हजार रुपये देकर सम्मानित किया.

इससे पहले बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने भी ट्रक चालक को प्रशस्ति पत्र व 5 हजार रुपये देकर सम्मानित किया था.

ये भी पढ़ें: आज IGMC में कोरोना से तीन लोगों की मौत, हिमाचल में अब तक 163 व्यक्ति ने गंवाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.