ETV Bharat / state

अग्निशमन विभाग ने श्रावण अष्टमी मेले को लेकर कसी कमर, श्री नैना देवी मंदिर का लिया जायजा

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 8:27 PM IST

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग जिला बिलासपुर ने एक बार फिर कमर कस ली है. अग्निशमन केंद्र बिलासपुर (Fire Station Bilaspur) के प्रभारी सुभाष मिश्रा की अगुवाई में अग्निशमन विभाग की एक टीम श्री नैना देवी मंदिर पहुंची. उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि कम से कम 3 दुकानदार मिलकर फायर एक्सटिंग्यूशर यंत्र (fire extinguisher equipment) जरूर लगाएं, ताकि जब भी कोई आगजनी की घटना घटित हो तो तुरंत उस पर काबू पाया जा सके.

Fire Station Bilaspur took stock of the arrangements at Shri Naina Devi Temple
फोटो

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग जिला बिलासपुर ने एक बार फिर कमर कस ली है. अग्निशमन विभाग ने श्री नैना देवी मंदिर (Shri Naina Devi Temple) के क्षेत्र, बाजार और माता के मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अग्निशमन केंद्र बिलासपुर (Fire Station Bilaspur) के प्रभारी सुभाष मिश्रा की अगुवाई में अग्निशमन विभाग की एक टीम श्री नैना देवी मंदिर पहुंची.

उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि कम से कम 3 दुकानदार मिलकर फायर एक्सटिंग्यूशर यंत्र (fire extinguisher equipment) जरूर लगाएं, ताकि जब भी कोई आगजनी की घटना घटित हो तो तुरंत उस पर काबू पाया जा सके. इस दौरान उन्होंने मंदिर में लगे सभी अग्निशमन यंत्रों को भी जाचां है.

इसके अलावा उन्होंने मंदिर के सुरक्षा कर्मियों को भी अग्निशमन यंत्र चलाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि माता के श्रावण अष्टमी मेला शुरू होने वाला है, जिसके चलते वह माता के दरबार में पहुंचे हैं. इस दौरान पूरे बाजार का उन्होंने निरीक्षण किया है. इसके अलावा जितने भी अग्निशमन यंत्र मंदिर में या आसपास के क्षेत्र में लगाए गए हैं सभी की पूरी तरह से जांच की गई.

पिछली बार लंगर भवन में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया गया था कि इन गैस सिलेंडरों से किसी भी समय मंदिर के आसपास आगजनी हो सकती है. अब ये गैस सिलेंडर भी मंदिर से दूर स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने सहमति प्रकट की है. सुभाष मिश्रा ने कहा कि श्रद्धालु से यही आशा है कि वह सुरक्षित ढंग से माता के दर्शन करें.

ये भी पढ़ें- IIAS में आयोजित तीन दिवसीय वर्चुअल संगोष्ठी का समापन, इन योजनाओं पर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.