ETV Bharat / state

फसल कटाई के लिए किसानों की टेंशन खत्म, घास काटने की मशीन से काट रहे गेहूं

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 4:23 PM IST

बिलासपुर में इन दिनों किसान मशीन से गेहूं की कटिंग कर रहे हैं. यह मशीन किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है.

farmers are cutting wheat from machine
फसल कटाई के लिए किसानों की टेंशन खत्म

बिलासपुर: गेहूं की फसल पक कर खेतों में तैयार है. फसल की कटाई का काम शुरू हो चुका है. पंजाब, हरियाणा समेत हिमाचल में भी फसल कटने को तैयार है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू के कारण किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. मजदूर न मिलने के कारण किसान परेशान हैं.

मजदूरों ने मिलने पर किसानों ने फसल कटाई के लिए नया जुगाड़ तैयार कर लिया है. कई किसान इन दिनों एक मशीन से गेहूं की कटाई कर रहे हैं. यह मशीन पहले घास फूस काटने के काम आती थी, लेकिन इस बार किसानों ने इससे गेहूं की कटाई शुरू की तो मजदूरों की जरूरत कम हो गई है, वहीं इससे सोशल डिस्टेंसिंग भी कायम है.

वीडियो रिपोर्ट

बिलासपुर के किसान पंकज ठाकुर इस मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मशीन किसानों के लिए गेहूं की कटाई के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. इस समय कोरोना महामारी के चलते यह मशीन किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस मशीन की लागत भी बहुत कम हैं. यह मशीन इन्सानों से दोगुनी रफ्तार में काम कर सकती हैं. इसके लिए ज्यादा लोगों की भी जरूरत नहीं होती है.

बता दें कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान किसानों को गेंहू की कटाई के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ किसानों को मजदूर नहीं मिल रहे तो वहीं, दूसरी तरफ सब्जी मंडी तक सब्जियां पहुंचाने के लिए भी किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौर रहे कि बीते दिनों प्रदेश भर में खराब हुए मौसम के कारण गेहूं और अन्य कई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसकों लेकर किसानों की स्थिति गंभीर होती जा रही है.

ये भी पढ़ें: 2 दिन के मासूम को सर्जरी के लिए नाहन से पहुंचाया गुडगांव, 3 घंटे में तय की 300 किमी की दूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.