ETV Bharat / state

'धर्मशाला में होने वाले IND-AUS टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों को होगा फायदा, पिच पर मिलेगा अच्छा बाउंस'

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 8:19 PM IST

अगले साल एक से पांच मार्च तक होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के तीसरे मैच को तैयारियां जोरों पर हैं. धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए मैदान को तैयार किया जा रहा है. लेकिन इस मैच के दौरान तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलेगा. जिससे बल्लेबाजों पर गेंदबाज भारी पड़ सकते हैं. इस पिच पर गेंदबाजों को काफी अच्छा बाउंस मिलेगा, जिससे विकेट चटकाने उन्हें काफी मदद मिलेगी.

International Pitch Curator Sunil Chauhan
अंतरराष्ट्रीय पिच क्यूरेटर सुनील चौहान

अंतरराष्ट्रीय पिच क्यूरेटर सुनील चौहान.

बिलासपुर: धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium Dharamshala) में एक से पांच मार्च तक प्रस्तावित भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों को अधिक लाभ मिलेगा. धर्मशाला मैदान की पिच की बात करें तो ये पिच बाउंसर है, जिसमें तेज गेंदबाज अपनी कलाईयों का जोर लगाकर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. यह बात बिलासपुर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय पिच क्यूरेटर सुनील चौहान (International Pitch Curator Sunil Chauhan) ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहीं.

उन्होंने कहा कि धर्मशाला की पिच वैसे तो सभी खिलाड़ियों को देखते हुए बनाई जा रही है, जिसमें बाॅलर, बैट्समैन सहित स्पिनर को भी फायदा मिले. लेकिन पिच पर फाॅस्ट व गुगली करने वाले गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलेगा. ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी जीवन के अनुभव भी सांझा किए. बता दें कि सुनील चौहान बिलासपुर शहर से संबंध रखते हैं और लंबे समय से धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में बतौर पिच क्यूरेटर के पद पर कार्यरत हैं.

सुनील चौहान ने भारत के हर एक स्टेडियम में जाकर पिच तैयार की है, जहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच होते हैं. यहीं नहीं, सुनील चौहान ने विदेशों में जाकर भी पिच का अध्ययन किया है. जिसका फायदा उन्हें भारत में क्यूरेशन के दौरान मिलता है. बातचीत के दौरान सुनिल ने बताया कि उन्होंने भारत की पिचों के उपर एक किताब भी लिखी है, जो खिलाड़ियों सहित आने वाले पिच क्यूरेटरों के लिए यह बहुत मददगार साबित होगी. इस किताब में पिच के बारे में सब कुछ बताया गया है.

सुनील चौहान ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैच को लेकर एचपीसीए की ओर से 15 फरवरी तक मैदान को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. धर्मशाला स्टेडियम के मैदान की आउटफील्ड को नए अंदाज में तैयार किया जा रहा है. जिसमें यूरोपीय देशों की अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमें मैदान में बारिश होने पर सुपर एयर सिस्टम भी स्थापित किया गया है, जो कि पानी को एकदम से सुखाने में बड़ा मददगार बनेगा. इसके अलावा पिच व मैदान की आउटफिल्ड के नीचे हाईटेक सिस्टम स्थापित किया जा रहा है, जिससे घास को एयर सिस्टम से सुखाने में मदद मिलेगी. ऐसे में धर्मशाला स्टेडियम में होने वाला मुकाबला अत्याधुनिक तकनीक से तैयार होने वाले मैदान में होगा.

ये भी पढ़ें: Tourist Places in Himachal: हिमाचल की इन खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाकर नए साल को बनाएं यादगार

Last Updated :Dec 28, 2022, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.