ETV Bharat / state

घुमारवीं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री राजेंद्र गर्ग भी रहे मौजूद

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:11 PM IST

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जो विचार था, उसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाने का काम किया है. आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी नीतियों और उनके विचारों पर ही पार्टी आगे बढ़ रही है.

Ghumarwin BJP
Ghumarwin BJP

बिलासपुरः भाजपा मंडल घुमारवीं नें पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्यातिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शिरकत की.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जो विचार था, उसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाने का काम किया है. आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी नीतियों और उनके विचारों पर ही पार्टी आगे बढ़ रही है.

संपूर्ण जीवन राष्ट्र को किया समर्पित

गर्ग ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है. वो दो राष्ट्रवाद के खिलाफ थे. उन्होंने अखंड भारत की कल्पना की थी. उनके द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानववाद में संप्रदाय से ऊपर उठकर अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास की कल्पना की थी.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने रखी भाजपा की नींव

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भाजपा की नींव जनसंघ के तौर पर रखी. पंडित दीनदयाल राजनेता होने के साथ-साथ एक पत्रकार और लेखक भी थे. जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

इस दौरान ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा, राजेश ठाकुर, विनोद शर्मा, जिला फैडरेशन अध्यक्ष महेंद्र पाल रतवान, बीडीसी अध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला पार्षद मदन धीमान, कमलेश ठाकुर, रवि राणा, दुनी चंद, उधो राम शास्त्री, परिवेश, दिनेश ठाकुर, संदीप चंदेल व मदन वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- नालागढ़ में एसडीएम अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन पर टेबल टॉक रिहर्सल का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.