ETV Bharat / state

30 अप्रैल को बिलासपुर में सजेगा हिमाचल का सबसे बड़ा रोजगार मेला, पहुचेंगी 80 मल्टीनेशनल कंपनियां

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 4:43 PM IST

बिलासपुर जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार पर्व आयोजित किया जा (Employment fair organized in Bilaspur) रहा है. रेजगार मेले में 80 मल्टीनेशनल कंपनियां को 150 एछआर पहुंचेंगे. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर मेले का शुभारंभ करेंगे.

Employment festival organized in Bilaspur
30 अप्रैल को बिलासपुर में रोजगार मेला

बिलासपु: बोरोजगारों युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से बिलासपुर जिले में हिमाचल का सबसे बड़ा रोजगार मेला (Employment fair organized in Bilaspur) आयोजित किया जा रहा है. हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Himachal Industries Minister Bikram Singh Thakur) 30 अप्रैल को मेला का शुभारंभ करेंगे. रोजगार मेले के संयोजक हरीश नड्डा ने गुरुवार को परिधि गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रोजगार मेले में करीब 80 कंपनियां पहुंचेंगी, पहले 50 कंपनियों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया गया था.

हरीश नड्डा ने कहा कि रोजगार मेले में मल्टीनेशनल सहित अन्य नामी कंपनियां होंगी, जबकि बद्दी, कसौली व शिमला सहित अन्य जगहों से होटलियर्स के भी पहुंचने की उम्मीद है. मेले में कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को मेले में सुबह 9 बजे से 80 कंपनियों के स्टॉल में इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. साथ ही जिन युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन भी साथ-साथ ही चलता रहेगा.

उन्होंने बताया कि मेले में 8 सेक्टर बनाए गए हैं, जहां एक नियोजित व्यवस्था के तहत युवाओं को बिठाया जाएगा और बारी-बारी वॉलंटियर्स युवाओं को इंटरव्यू के लिए कंपनियों के स्टॉल तक ले जाएंगे और फिर वापस उसी जगह छोड़ भी जाएंगे. जो युवा एक बार इंटरव्यू में भाग लेंगे, उन्हें दोबारा किसी अन्य कंपनी में इंटरव्यू के लिए अधिकृत नहीं किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि ज्यादातर चयनित युवाओं को स्पॉट पर ही नियुक्तिपत्र जारी कर दिए जाएंगे, जबकि शेष चयनित युवाओं को बाद में पत्र जारी होंगे. उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और सभी अभ्यर्थियों लिए दोपहर के वक्त भोजन की व्यवस्था होगी. इस अवसर पर बिक्रम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान जिले के विधायक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. शाम के समय खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग मेले का समापन करेंगे.

ये भी पढ़ें: 4 साल में रोजगार मेलों ने 16,573 युवाओं को मिला रोजगार : विपिन परमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.