ETV Bharat / state

बिलासपुर में अब तक 2335 लोगों के सैंपल भेजे गए IGMC, 2295 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:58 PM IST

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से अब तक 2335 लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए. उनमें से 2295 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 24 की रिपार्ट अभी तक पॉजिटिव आई है. शेष 16 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

Chief Medical Officer Bilaspur
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर

बिलासपुर: देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हिमाचल भी कोरोना के कहर से अछूता नहीं है. हिमाचल में कोरोना के कुल 458 में मामलें सामने आ चुके हैं. 182 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 259 मरीज ठीक हो चुके हैं. हिमाचल में कोरोना वायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 कोरोना के मरीज बाहरी राज्यों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं .

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से अब तक 2335 लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए. उनमें से 2295 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 24 की रिपार्ट अभी तक पॉजिटिव आई है. शेष 16 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

सीएमओ ने बताया कि 12 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी बाहर से लोग अपने-अपने घरों को आ रहें हैं सभी की बॉर्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और सरकार के आदेशानुसार जो लोग हाईलोड क्षेत्र से आ रहे हैं. उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है और 5 से 7 दिनों के अंदर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

नेगेटिव आने पर ही उन्हें घर क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है और बाकी को डॉक्टर की अनुमति के हिसाब से उनका क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन दिनों बहुत ज्यादा संख्या में लोग अपने-अपने घरों को आ रहें हैं सभी की बॉर्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और सरकार के आदेशानुसार जो रेड जोन क्षेत्र से आ रहे हैं उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है और 5 से 7 दिनों के अंदर उनका कोरोना टेस्ट लिया जा रहा है और नेगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है.

बता दें कि पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो देशभर में 9 हजार 996 मामले सामने आए. भारत में आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 पहुंच गया है. वहीं, मौत का आंकड़ा 8,110 पहुंच गया. वहीं, दुनिया में अभी तक 7,458,646 कोरोना मामले सामने आए हैं. अब तक 419,020 की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.