ETV Bharat / state

न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर बिलासपुर पुलिस अलर्ट, इन वाहनों की हो रही चेकिंग

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:47 PM IST

न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर बिलासपुर अलर्ट हो गई है, जिसके तहत बिलासपुर से मनाली और धर्मशाला की ओर जाने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है. साथ ही गाड़ी के दस्तावेज भी वाहन चालकों से मांगे जा रहे हैं.

bilaspur police
बिलासपुर पुलिस

बिलासपुर: न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर बिलासपुर अलर्ट हो गई है. बिलासपुर से मनाली और धर्मशाला की ओर जाने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में सदर थाना के पास नाका लगाकर आने-जाने वाली हर गाड़ी की जांच पुलिस कर रही है. साथ ही गाड़ी के दस्तावेज भी वाहन चालकों से मांगे जा रहे हैं.

चेंकिग के दौरान काटे चालान

बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नियमों की अवहेलना करने वाले कई वाहन चालकों के चालान भी काटे हैं, क्योंकि त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस पूरे एक्शन में हैं. साथ ही यहां पर कोविड नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो.

मंडी में हेरोइन बरामद होने पर पुलिस सर्तक

मंडी में अभी कुछ दिन पहले ही करोड़ों रूपये की हेरोइन पकड़ी गई है, जिसकी सप्लाई बिलासपुर, मंडी और मनाली में होनी थी. ऐसे में बिलासपुर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके चलते आने वाले हर वाहनों की जांच की जा रही है.

क्या कहते हैं डीएसपी संजय शर्मा?

डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि जिला भर में सभी ट्रैफिक विंग को आदेश जारी किए गए हैं कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि पंजाब और हिमाचल की अंतिम सीमा स्वारघाट के पास रोज पुलिस का नाकाबंदी कर रही है और आने-जाने वाले हर वाहनों की जांच की जा रही है.

एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि टूरिस्ट मनाली व धर्मशाला की ओर अधिक रूख कर रहे हैं. ऐसे में वाहनों की जांच की जा रही है और सभी को आदेश जारी किए गए हैं कि प्रतिदिन नाका लगाकर वाहनों की जांच करें.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस पर राज्यपाल का संदेश, भेदभाव छोड़कर देश की उन्नति के लिए साथ मिलकर करें काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.