ETV Bharat / state

निकले थे कोरोना की जांच करने, सामने आए 25 टीबी के मरीज

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 5:57 PM IST

बिलासपुर में हिम सुरक्षा अभियान के तहत घर-घर कोरोना की जांच की जा रही है, लेकिन इसी जांच के दौरान 25 टीबी के मरीज भी निकल गए. अभियान का अंतिम चरण चल रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सही जानकारी देने का आग्रह किया है.

TB patients come out during corona examination in Bilaspur
बिलासपुर में हिम सुरक्षा अभियान

बिलासपुर: कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने हिम सुरक्षा अभियान शुरू किया. इसमे अब चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस अभियान के तहत कोविड मरीजों की पहचान घर द्वार पर जाकर कर रही है, लेकिन जांच में कोविड के साथ-साथ टीबी बीमारी के मरीज भी सामने आ गए. जिले में सर्वेक्षण के दौरान 25 मरीज टीबी के साथ 11 मरीज कोरोना पाॅजिटिव निकले. सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक हिम सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा, जिसके तहत कोविड-19, क्षयरोग, कुष्ठरोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि रोगों के लक्षणों की पहचान की जा रही है.

500 टीमें कर रहीं जांच

उन्होंने बताया कि जिन लोगों में लक्षण पाए जा रहें है. विभाग उनकी विस्तृत जानकारी लेकर जरुरी होने पर सैंपलिंग भी कर रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए आयुर्वेदिक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, जिला प्रशासन इत्यादि सभी सरकारी विभागों एवं गैर-सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं आदि सगठनों का इसमें सहयोग लिया जा रहा. इसके अंतर्गत करीब 500 टीमें गठित की गई हैं, इन टीमों में आशा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आदि पैरामेडिकल कर्मी इस अभियान को में काम कर रहे हैं. उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया कि जो कर्मचारी इस अभियान में लगे हैं उन्हें सही-सही जानकारी दें.

अंतिम चरण में अभियान

उन्होंने कहा जिले की जनता ने स्वास्थ्य से संबंधित हर कार्य में हमारा भरपूर सहयोग किया. चाहे वो कोविड-19 से संबंधित हो, टीबी से संबंधित हो चाहे और किसी बीमारी की बात हो जिला हमेशा अग्रणी रहा है. अब केवल हिम सुरक्षा अभियान का 4-5 दिन का काम शेष रह गया है.

ये भी पढ़ें: सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.