ETV Bharat / sports

ICC Cricket World Cup : मेजबान को जीतने में लगे 36 साल, पिछले 3 वर्ल्ड कप में होस्ट नेशन बना चैंपियन, क्या इस बार टीम इंडिया बनेगी विश्व विजेता ?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 7:07 PM IST

ICC Cricket World Cup 2023 शुरू होने वाला है और बार भारत इस विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेजबान के विश्व कप जीतने का क्या रिकॉर्ड रहा है. मेजबान होने के नाते किन-किन टीमों ने विश्व कप अपने नाम किया और किस टीम ने सबसे पहले ये कारनाम कर दिखाया ? मेजबान के वर्ल्ड कप जीतने को लेकर विश्व कप के इतिहास से जुड़ी ये दिलचस्प जानकारी पढ़ें. (Cricket World cup History)

ICC Cricket World Cup
ICC Cricket World Cup

हैदराबाद : 5 अक्टूबर से 13वां क्रिकेट विश्व कप शुरू होने वाला है. डेढ़ महीने तक भारत के 10 स्टेडियम्स में दुनिया की 10 बेहतरीन क्रिकेट टीमें आपस में भिड़ेंगी और 19 नवंबर को दुनिया को क्रिकेट का नया वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा. आईसीसी की ओर से हर चार साल में करवाए जाने वाले वनडे क्रिकेट विश्वकप से जुड़ी कई रोमांचक बातें हैं. इन्हीं में से एक है मेजबान का विश्वकप जीतना. क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो किसी मेजबान देश को विश्व विजेता बनने में 21 साल लग गए जबकि अपने होम ग्राउंड पर जीतने वाला मेजबान उसके भी 15 साल बाद मिला. यानी किसी टीम को अपने घर में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का मौका 36 साल के बाद मिला. आगे आपको बताएंगे कि कौन सी टीम ने मेजबान होने के नाते पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई और अब तक कितनी बार और कब-कब ऐसा हुआ है.

क्रिकेट के मैदान पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट साल 1877 में खेला गया और वनडे क्रिकेट करीब 100 साल बाद 1971 में शुरू हुआ. दिलचस्प बात ये है कि दोनों फॉर्मेट का पहला मैच इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया और दोनों में मैच में दुनिया को क्रिकेट की सौगात देने वाला इंग्लैंड हार गया. वनडे क्रिकेट की शुरुआत होने के करीब 4 साल बाद वनडे क्रिकेट विश्वकप की रवायत शुरू हुई. जो आजतक चली आ रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार 13वां विश्वकप खेला जाना है और वर्ल्ड कप में 6 से लेकर 16 टीमें भी खेल चुकी है लेकिन ये ट्रॉफी सिर्फ 6 देश ही अपने नाम कर पाए हैं.

पिछले 3 विश्व कप मेजबान देशों ने जीते हैं
पिछले 3 विश्व कप मेजबान देशों ने जीते हैं

1975 विश्व कप- पहले क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी. दुनिया की 8 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था. लॉर्ड्स में खेले गए पहले क्रिकेट विश्वकप फाइनल में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई. जिसमें क्लाइव लॉयड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी.

1979 विश्व कप- एक बार फिर मेजबानी इंग्लैंड को मिली और मेजबान इंग्लैंड ने फाइनल में जगह भी बनाई लेकिन क्लाइव लॉयड की टीम लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनी और मेजबान देश का वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका इंग्लैंड के हाथ से निकल गया. लॉर्ड्स के ग्राउंड पर एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी.

1983 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड को लगातार तीसरी बार मेजबानी की और फाइनल में लगातार तीसरी बार वेस्टइंडीज की टीम पहुंची. इस वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट की दुनिया में चर्चा थी कि शायद वेस्टइंडीज की टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत लेगी और बीते एक दशक में क्लाइव लॉयड की इस टीम का रिकॉर्ड भी इसकी गवाही देते थे. लेकिन कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऐसी इबारत लिखी कि अंग्रेजों की जमीन पर वेस्टइंडीज का लगातार तीन बार वर्ल्डकप जीतने का सपना तोड़ दिया. इस पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अंडर डॉग मानी जा रही थी लेकिन चैंपियन बनकर सामने आई.

1987 वर्ल्ड कप- वनडे क्रिकेट का महाकुंभ पहली बार इंग्लैंड से बाहर निकला और भारत, पाकिस्तान ने मिलकर इस वर्ल्डकप की मेजबानी की. इस बार दुनिया को ऑस्ट्रेलिया के रूप में नया विश्व विजेता मिला. एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड को हरा दिया.

1992 वर्ल्ड कप- क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मिली. खिलाड़ी विश्वकप में पहली बार कलरफुल जर्सी में नजर आए. एक बार फिर दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिला और पाकिस्तान के रूप में एक और एशियाई टीम विश्व विजेता बनी. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में इमरान खान की अगुवाई वाली टीम ने तीसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम को हरा दिया.

1996 वर्ल्ड कप- इस बार वर्ल्डकप की मेजबानी भारत और पाकिस्तान के साथ श्रीलंका ने भी की. पहले जहां वर्ल्डकप में सिर्फ 8 और 9 टीमें होती थीं. इस बार 12 टीमों के बीच मुकाबले हुए. फाइनल मैच में अर्जुन राणातुंगा की श्रीलंकाई टीम ने मार्क टेलर की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटाई. दरअसल इस विश्वकप की मेजबानी भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर की थी, इस लिहाज से श्रीलंका को क्रिकेट विश्व कप जीतने वाला पहला मेजबान कहा जा सकता है लेकिन फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था. यानी श्रीलंका मेजबान होने के नाते विश्वकप तो जीता लेकिन अपने होम ग्राउंड पर नहीं, ये कारनामा करीब 15 साल बाद हुआ था. श्रीलंका विश्वकप जीतने वाली तीसरी एशियाई टीम बनी थी.

  • 6. 🏆 1996: 🇱🇰 Sri Lanka

    Sri Lanka's electrifying cricket left an indelible mark in '96. An unforgettable year! pic.twitter.com/Vrz0PyKwzJ

    — Cricket Inside Out (@Cricketinout) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1999 विश्व कप- करीब 16 साल के बाद विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड के पास पहुंची लेकिन इस बार आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स भी मेजबान थे. लॉर्ड्स में खेल गए फाइनल मैच में स्टीव वॉ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वसीम अकरम की पाकिस्तानी टीम को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दूसरी बार फाइनल मे आमने-सामने थे, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 1992 विश्वकप के फाइनल का बदला भी ले लिया.

2003 विश्व कप- इस बार विश्वकप पहली बार अफ्रीकी महाद्वीप में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ केन्या और जिम्बाब्वे ने भी मेजबानी की. इस विश्वकप में पहली बार 14 टीमों ने हिस्सा लिया. इस विश्वकप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंची लेकिन विश्व कप की ट्रॉफी रिकी पॉन्टिंग के कैप्टनसी में ऑस्ट्रेलिया ने जीती. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी और कुल तीसरी बार विश्व विजेता बनकर वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

2007 विश्व कप- 9वां आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इस बार वेस्टइंडीज में खेला गया. इस बार सबसे ज्यादा 16 टीमों ने हिस्सा लिया. क्रिकेट इतिहास में ये सबसे बड़े उलटफेर वाला विश्व कप माना जाता है. क्योंकि भारत और पाकिस्तान की मजबूत टीमें शुरुआती स्टेज में ही तीन में से दो-दो मैच हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गईं. कहा जाता है कि इससे विश्व कप का रोमांच तो कम हुआ ही, स्पॉन्सर्स का नुकसान भी आयोजकों को झेलना पड़ा. इस विश्व कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया फिर से वर्ल्ड चैंपियन बना और विश्व कप जीतने की हैट्रिक बनाई.

2011 विश्व कप- 10वां क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया. इस बार 14 टीमों के बीच मुकाबले हुए और पहली बार दो एशियाई टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल खेला गया. जहां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम को हराकर दूसरी बार वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया. ये पहली बार था जब मेजबान देश ने अपने होम ग्राउंड पर वर्ल्ड चैंपियन बना.

2015 वर्ल्ड कप- एक बार फिर विश्वकप ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की मेजबानी में खेले गए इस विश्व कप की सबसे रोचक बात ये रही कि फाइनल में 2011 की तरह इस बार भी दोनों मेजबान देश पहुंचे. जहां ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार वर्ल्डकप की ट्रॉफी अपने नाम की. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ब्रैंडन मैक्कलम की टीम को हराया.

2019 वर्ल्ड कप- वनडे क्रिकेट का 12वां वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में खेला गया. इस बार फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इंग्लैंड की टीम पहली बार विश्व कप जीती और लगातार तीसरी बार मेजबान देश ने ये ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की. लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इयोन मॉर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने केन विलयम्सन की कप्तानी में खेल रही न्यूजीलैंड की टीम को हराया. न्यूज़ीलैंड लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी जबकि इंग्लैंड की टीम चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेली थी.

  • 12. 🏆 2019: 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 England

    England won their first-ever Cricket World Cup in a thrilling final! pic.twitter.com/bHxCx5YHdo

    — Cricket Inside Out (@Cricketinout) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या इस बार टीम इंडिया जीतेगी विश्व कप ?- कई सालों तक मेजबान देश के लिए विश्व कप ना जीत पाना मानो श्राप जैसा था लेकिन पिछले 3 विश्व कप मेजबान देशों ने जीते हैं. इस बार भारत में ही वर्ल्ड कप के सभी मैच होंगे, ऐसे में क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि मेजबानी का फायदा टीम इंडिया को मिलेगा और 19 नवंबर को टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाएगी. एशिया कप में शानदार जीत और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट भी भारतीय टीम को जीत का दावेदार मान रहे हैं. टीम इंडिया इससे पहले 1983 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2007 में टी20 विश्व कप जीत चुकी है. मौजूदा वक्त में टीम इंडिया वनडे की नंबर वन टीम है ऐसे में इस बार क्रिकेट फैन्स की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें: मैच से पहले इस मंदिर में पूजा है जरूरी, वरना बरपेगा 'इंद्रुनाग' का कहर !, पढ़ें दिलचस्प कहानी

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में भी होंगे 5 मैच, टीम इंडिया का मुकाबला इस दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.