ETV Bharat / jagte-raho

रिटायर्ड शिक्षक से 10 लाख ठगी मामले में एक और आरोपी बिहार से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 11:41 AM IST

रिटायर्ड शिक्षक से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप के साथ-साथ कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ कर रही है.

Another accused of cheating 10 lakh from retired teacher arrested from bihar
कुल्लू पुलिस.

कुल्लू: ऑनलाइन ठगी करने वालों पर कुल्लू पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने एक साल पहले सेवानिवृत्त जेबीटी शिक्षक से दस लाख की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.

पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक लैपटॉप, चार स्मार्टफोन, 21 केनरा और एसबीआई बैंक की चेकबुक, नौ सिम कार्ड, दो डोंगल और एक एसबीआई एटीएम कार्ड बरामद किया है. पुलिस ने इस ऑनलाइन ठगी के मामले में पहले 20 वर्षीय चंदन कुमार निवासी पाबरा रामपुर डाकघर बोउनसी, जिला बांका, बिहार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने आरोपी को आठ दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया था.

पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके एक अन्य साथी 24 वर्षीय प्रीतम को भी पाबरा रामपुर डाकघर बोउनसी, जिला बांका, बिहार को गिरफ्तार किया है. उसे भी पुलिस ने सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल सभी सामान को अपने कब्जे में ले लिया है.

एसपी गौरव सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में छानबीन के लिए गठित की गई थी. इस टीम में उप निरीक्षक नाग देव, उप निरीक्षक रिंकू, योगेंद्र कुमार, हेमंत ठाकुर, मनोज कुमार, अमर सिंह, प्रवीण कुमार, आरक्षी आशा, आरक्षी सुषमा, विक्रांत और सोनू शामिल थे. आरोपियों का सुराग लगने के बाद टीम को बिहार के बांका जिले भेजा गया था, जहां से स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को गिफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.