ETV Bharat / city

तीर्थन घाटी के गुशैनी पेखड़ी सड़क मार्ग पर भारी भूस्खलन, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें 9 PM

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:59 PM IST

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

कुल्लू में गुशैनी पेखडी सड़क मार्ग पर आज दिन के समय रूपाजानी गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ. जिस कारण एक गौशाला पूरी तरह से ढह गई है और एक रिहायशी मकान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम कसने की कड़ी में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त दबिश देकर पंजाब के होशियापुर जिले की गढ़शंकर तहसील के डेनोवाल खुर्द गांव की निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को नशे की खेप और नगदी के साथ काबू किया है. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

रचना गुप्ता को हिमाचल लोक सेवा आयोग की कमान, 6 साल होगा कार्यकाल

New Chairperson of HPPSC, हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में अभी तक सदस्य के रूप में कार्यभार संभाल रही रचना गुप्ता को अब सरकार ने अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है. सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार रचना गुप्ता का कार्यकाल 6 साल का होगा.

पवन काजल और लखविंद्र राणा ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही वक्त है, लेकिन भाजपा विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं को अपने पाले में लाकर लगातार अपने किले को और मजबूत करने प्रयास में जुटी है. बुधवार को कांग्रेस के विधायक पवन काजल और लखविंद्र राणा दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने पर दोनों नेताओं ने जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.

पवन काजल और लखविंद्र राणा बीजेपी में शामिल, चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो बड़े विधायक पवन काजल और लखविंद्र राणा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जानिए चुनाव से पहले आखिर दोनों विधायकों ने हाथ का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने को क्यों मजबूर हुए हैं...

हिमाचल में केजरीवाल की शिक्षा गारंटी, मुफ्त और अच्छी शिक्षा के साथ किए 5 वादे

आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में अपनी पहली गारंटी शिक्षा के क्षेत्र को लेकर दी है. आप की ओर से शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए हिमाचल में हर बच्चे को निशुल्क और बेहतरीन शिक्षा का वादा किया गया है. इसके अलावा हिमाचल में आप की शिक्षा गारंटी में बेहतरीन स्कूलों के साथ टीचर्स के लिए भी घोषणाएं की गई हैं.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला, हिमाचल हाईकोर्ट में आरोपी रंजीत की याचिका खारिज

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने पुलिस भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले (police recruitment paper leak case) में गिरफ्तार आरोपी रंजीत की याचिका को खारिज कर दिया है. बिहार के नालंदा निवासी रंजीत कुमार ने हाईकोर्ट के समक्ष अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. इस मामले में सीआईडी की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में पुलिस जांच के बाद आरोपी को 2 अगस्त को सीआईडी ने गिरफ्तार किया था. आरोपी ने इस गिरफ्तारी को अवैध ठहराते हुए उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज किए जाने की गुहार लगाई थी.

बंद कमरे में मिले महेंद्र सिंह और सुक्खू, क्या बात हुई, क्यों मुलाकात हुई

Himachal Assembly Election 2022 हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पार्टियों में अदला-बदली कर शह-मात का खेल शुरू हो चुका है. ऐसे में सुदंरनगर में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू की बंद mahendra singh thakur and sukhwinder singh meet कमरे में मुलाकात ने सियासत का पारा चढ़ा दिया है.

गोविंद सिंह ठाकुर बोले, 1 महीने में पूरा होगा सोलंग गांव में वैली ब्रिज का काम

जिला कुल्लू के सोलंग नाला में 1 माह के भीतर की वैली ब्रिज का कार्य पूरा कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है कि पुल निर्माण मामले में ठेकेदार के द्वारा जो लापरवाही बरती जा रही है. उस पर भी कार्रवाई की जाए. मनाली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के सोलंग गांव में दो बच्चे ब्यास नदी में बह गए थे जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है.

Landslide in Kullu तीर्थन घाटी के गुशैनी पेखड़ी सड़क मार्ग पर भारी भूस्खलन, बाल बाल बचा परिवार

Landslide in Kullu, जिला कुल्लू में गुशैनी पेखडी सड़क मार्ग पर आज दिन के समय रूपाजानी गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ. जिस कारण एक गौशाला पूरी तरह से ढह गई है और एक रिहायशी मकान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. सड़क के ऊपर खतरनाक तरीके से पड़ी हुई बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसकने के कारण अफरा तफरी मच गई और एक परिवार जान माल के नुकसान से बाल बाल बच गया.

5 किलो से ज्यादा चरस के साथ किन्नौर पुलिस ने पकड़ा तस्कर

जिला किन्नौर के चोलिंग नामक स्थान पर बुधवार को एक नेपाली मूल के व्यक्ति से पुलिस ने 5.124 ग्राम चरस बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का व्यक्ति जिसका नाम गणेश बहादुर है एक निजी बस में (Charas smuggler arrested in Kinnaur) सवार होकर रिकांगपिओ की तरफ आ रहा था.

हिमाचल और पंजाब पुलिस की संयुक्त दबिश, 65 साल की बुजुर्ग महिला से नशे की खेप बरामद

हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम कसने की कड़ी में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त दबिश देकर पंजाब के होशियापुर जिले की गढ़शंकर तहसील के डेनोवाल खुर्द गांव की निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को नशे की खेप और नगदी के साथ काबू किया है. महिला की पहचान डेनोवाल निवासी 65 वर्षीय छिंदो पत्नी गुलज़ार के रूप में की गई है. दरअसल पुलिस द्वारा एक दिन पहले ही हरोली उपमंडल के दुलैहड़ निवासी दो व्यक्तियों को 4.21 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था. पूछताछ में इन दोनों व्यक्तियों ने इस महिला के बारे में पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें: बाबा बढोलिया मंदिर के मंदिर को छूकर निकल रहा पानी, लेकिन नहीं आती कभी आंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.