ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : May 18, 2022, 9:00 PM IST

बुधवार को भी शिमला सहित कई हिस्सों में आसमान में (Himachal Pradesh Weather update) बादल छाए रहे. उप तहसील बगशाड़ में ग्राम पंचायत मैहरन के तहत बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री करीब 21.46 लाख से निर्मित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का लोकार्पण करने पहुंचे, लेकिन शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेहरन 1 और राजकीय माध्यमिक पाठशाला मेहरन में पढ़ने वाले छात्रों को चिलचिलाती धूप में स्वागत के लिए खड़ा कर दिया. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

चिलचिलाती धूप में स्वागत के लिए लाइनों में खड़े कर दिए बच्चे, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल आ रहे थे

उप तहसील बगशाड़ में ग्राम पंचायत मैहरन के तहत बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री करीब 21.46 लाख से निर्मित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का लोकार्पण करने पहुंचे, लेकिन शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेहरन 1 और राजकीय माध्यमिक पाठशाला मेहरन में पढ़ने वाले छात्रों को चिलचिलाती धूप में स्वागत के लिए खड़ा कर दिया. सभी छात्र स्वागत गेट से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के परिसर तक दोनों ओर लाइन बनाकर खड़े किए गए थे. ये सभी नौनिहाल स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने से आधा घंटा पहले ही स्वागत करने के लिए कतारों में खड़े किए जा चुके थे. इस कारण धूप में खड़ा रहकर बच्चों को परेशानी तो झेलनी पड़ी, इसके साथ छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हुई.

खबर का असर: अब ऑनलाइन कटेगा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की सीटी स्कैन मशीन का सरकारी फीता, इंतजार खत्म

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सीटी स्कैन मशीन का (MEDICAL COLLEGE HAMIRPUR CT SCAN MACHINE) सरकारी फीता आखिरकार वीरवार को कट जाएगा. ईटीवी भारत ने 3 दिन पहले ही इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद आखिरकार अब मेडिकल कॉलेज में मरीजों को अब सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी और उन्हें निजी लैब में हजारों पर नहीं लुटाने पड़ेंगे. मशीन के उद्घाटन के साथ ही अब मरीजों और तीमारदारों का इंतजार भी मिट जाएगा. सवा करोड़ की लागत की सीटी स्कैन मशीन को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में पहुंचे हुए करीब डेढ़ माह हो चुका है और इसे कुछ दिन पहले की इंस्टॉल भी कर लिया गया है. मशीन को इंस्टॉल करने साथ ही इसको चलाने वाले कर्मचरियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी और मशीन के ट्रायल भी हो चुके हैं.

कई राज्यों में फैला है पेपर लीक गिरोह का जाल, SIT की 6 टीमों ने जुटाए सबूत, अब स्कैम की तह तक पहुंचेगी CBI

हिमाचल पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने बनारस से दो शातिरों को दबोचा है. उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पेपर लीक करने वाले गिरोह देश के (Himachal Police Paper Leak Case) कई राज्यों में अपना नेटवर्क चला रहे हैं और शातिराना तरीके से अलग-अलग राज्यों में भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कर पैसा ऐंठ रहे हैं.

Himachal Pradesh Weather: फिर करवट बदलेगा हिमाचल का मौसम, चेतावनी जारी

बुधवार को भी शिमला सहित कई हिस्सों में आसमान में (Himachal Pradesh Weather update) बादल छाए रहे. जिससे मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. विभाग द्वारा 19 मई को प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि 21 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, कुल्लू में ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा मंडल स्तर से एक्टिव, 27 मंडलों से जुटाएंगे 50 हजार की भीड़: पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने (PM Modi rally in Shimla) कसरत शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में रिज, लेडीज पार्क और माल रोड पर जनता और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे. हम 3 से 4 एलईडी लगाएंगे जहां जनता प्रधानमंत्री के भाषण को सुन और देख सकेगी. इस रैली को सफल बनाने में भाजपा के 27 मंडल शामिल होंगे. मंडलवार लक्ष्य निर्धारित कर लाया गया है. यह रैली ऐतिहासिक होगी और दुनिया भर में संदेश देगी.

चंबा: रैला स्कूल में 5 सालों से 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए एक भी टीचर नहीं, बच्चों का भविष्य अंधकार में: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैला में (GSSS Railla chamba) पिछले पांच सालों से 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी प्रवक्ता नहीं है. जिस कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटका है. ऐसे में अभिभावकों के अंदर भी सरकार के प्रति रोष है. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: हमीरपुर में युवा कांग्रेस की क्रमिक हड़ताल शुरू, सीएम के इस्तीफे की मांग: डीसी ऑफिस हमीरपुर के गेट के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल (Congress protest in Hamirpur) शुरू करते हुए कांग्रेस, युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से जांच करवाने और प्रदेश पुलिस को डीजीपी के पद से हटाने की मांग उठाई है.

IGMC में कब लगेगी लीनियर एक्सीलेटर मशीन? टेंडर प्रक्रिया पूरी, लेकिन सरकार की अनुमति का इंतजार: आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में जहां मरीज दूर दराज से इलाज के लिए आते हैं वहीं, पर सरकार की अनदेखी मरीजों पर भारी पड़ती जा रही है. बता दें कि अस्पताल में 24 करोड़ की लागत से लीनियर एक्सीलेटर मशीन (Linear Particle Accelerator Machine) स्थापित होनी है, लेकिन इसको खरीदने के लिए सरकार ने अभी अनुमति नहीं दी है.

सुक्खू के स्वागत के बहाने कांग्रेस का 'शक्ति प्रदर्शन', एकजुटता के दावों की होगी 'अग्निपरीक्षा': लंबे समय के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में जिला हमीरपुर के गांधी चौक पर कांग्रेस बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. कांग्रेस के इस शक्ति प्रदर्शन पर प्रतिद्वंदी राजनीतिक दलों के साथ ही अपनी ही पार्टी ही अन्य नेताओं की भी निगाहें रहेंगी कि क्या सुक्खू की अगुवाई में दिल्ली हाईकमान के एकजुटता के संदेश को हमीरपुर में जमीनी स्तर पर कांग्रेस दिखा पाएगी?

सीएम जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर तंज: बारी का इंतजार मत करना, दिल पर लगेगी चोट: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह क्षेत्र सराज के थुनाग में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसियों का 'एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा' की सरकार के बनने का भ्रम टूट जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.