ETV Bharat / city

एचआरटीसी की बस में सवार यात्री से 230 ग्राम चूरापोस्त बरामद, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 5:01 PM IST

हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार फैल रहा है. नशे के इस जाल को खत्म करने के लिए पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
5 बजे तक की बड़ी खबरें

शिमला: एचआरटीसी की बस में सवार यात्री से 230 ग्राम चूरापोस्त बरामद, पूछताछ में हुआ ये खुलासा

हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार फैल रहा है. नशे के इस जाल को खत्म करने के लिए पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जिला शिमला के नेरवा से सामने आया है. यहां एचआरटीसी की बस में (Poppy recovered in HRTC bus) सवार यात्री से 230 ग्राम चुरा पोस्त पकड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Assembly Elections 2022: कांग्रेस मानसून सत्र में भाजपा को फेयरवेल पार्टी देकर सत्ता से करेगी विदाई: राजेंद्र राणा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुजानपुर से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानसून सत्र में भाजपा को फेयरवेल पार्टी देकर सत्ता से उनकी विदाई करेगी. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा.

हिमाचल में सेब सीजन को लेकर सोलन पुलिस ने कसी कमर, सेब मंडी के साथ NH पर 50 पुलिस जवान तैनात

हिमाचल में सेब सीजन ने गति पकड़ ली (Apple Season in Himachal Pradesh) है. जिसे लेकर सोलन पुलिस ने भी कमर कस ली है और शिमला सीमा खत्म होते ही सोलन (Solan Apple Market) और परवाणू सेब मंडी तक 50 जवान तैनात किए गए हैं, ताकि सड़क किनारे अवैध पार्किंग न हो सके और जाम की स्थिति से बचा जा सके.

बागवानों को राहत: सीधे खाते में आएगी पैकेजिंग मटेरियल पर GST की राशि

हिमाचल सरकार ने बागवानों को बड़ी राहत प्रदान की (horticulture department of Himachal) है. प्रदेश सरकार ने सभी बागवानों को, जिन्होंने एक अप्रैल 2022 के बाद सेब की पेटियां और ट्रे खरीदी (apple packaging material) हैं. उन्हें वस्तु और कर सेवा का 6 प्रतिशत उपदान बागवानी विभाग एवं एचपीएमसी के माध्यम से दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

कीड़ा जड़ी: हिमालयन वियाग्रा के नाम से मशहूर है ये मशरूम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

औषधीय गुणों से भरपूर शक्तिवर्धक कीड़ा जड़ी अब उच्च हिमालयी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि लैब में भी तैयार होने लगी है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के एक युवक ने भी कीड़ा जड़ी को (Keeda Jadi in kullu) लैब में तैयार करने में सफलता हासिल की है. भुंतर के गौरव शर्मा ने अपने घर पर ही लैब स्थापित कर ये मशरूम तैयार की है. अब वे इसे बेचने की तैयारी में हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस जड़ी बूटी की कीमत 20 से 25 लाख रुपये प्रति किलो है.

Drugs in Himachal: हिमाचल को खोखला कर रहा नशा, युवाओं में चिट्टे के चलन से बढ़ी चिंता

हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार फैल रहा है. नशे के इस जाल को खत्म करने के लिए पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके नशे का ग्राफ हर साल बढ़ रहा है. हिमाचल में पीछले कुछ सालों में चिट्टे का काला कारोबार तेजी से बढ़ा है. हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ मिलकर नशे के खिलाफ काम कर रहे हैं. इस संबंध में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर नशे के खिलाफ प्लान पर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर...

Kinner Kailash Yatra: मौसम पर निर्भर किन्नर कैलाश यात्रा, मंडरा रहे संकट के बादल

इस बार किन्नर कैलाश यात्रा (Kinner Kailash Yatra) पर शुरू होने से पहले ही संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं. यात्रा 1 से 15 अगस्त तक चलेगी. अगर 15 अगस्त तक मौसम साफ रहा तो यात्रा में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी. लेकिन मौसम लगातार खराब बना हुआ है. ऐसे में अगर 15 अगस्त मौसम खराब रहा तो इस बार भी यात्रा रद्द हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

KANGRA: दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 20 साल कैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

दुष्कर्म करने के दो दोषियों को कांगड़ा कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई (Rape convicts Sentenced to imprisonment in Kangra) है. दुष्कर्म के दोषियों ने बैल ढूंढने गई नाबालिग से खेतों में रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. ये मामला 2015 का है. अब कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाई है. पढ़ें पूरी खबर...

रोजगार संघर्ष यात्रा के लिए विक्रमादित्य सिंह ने मांगा समर्थन, कहा: सरकार बनते ही युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) नजदीक आता देख कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए कांग्रेस रोजगार संघर्ष यात्रा शुरू की है. जिसका आगाज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने 27 जुलाई को कांगड़ा के नगरोटा से किया था. अब विधायक विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं से इस रैली के लिए समर्थन मांगा है. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: बेकार हो चुके फूलों से बनाई थी अगरबत्तियां, रविंद्र पराशर को मिला प्रथम उद्यमिता पुरस्कार

शिमला में आयोजित समारोह में उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से अब युवा सफल उद्यमी बन रहे हैं. समारोह के दौरान युवाओं की उद्यम से जुड़ी नवीन सोच सामने आई है. बेकार फूलों से अगरबतियां बनाने वाले युवान वेंडर्स के संचालक रविंद्र पराशर को वर्ष 2019-20 के लिए प्रथम पुरस्कार के (Ravinder Parashar gets first Entrepreneurship Award) रूप में एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.