ETV Bharat / city

Drugs in Himachal: हिमाचल को खोखला कर रहा नशा, युवाओं में चिट्टे के चलन से बढ़ी चिंता

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 12:19 PM IST

हिमाचल को खोखला कर रहा नशा
हिमाचल को खोखला कर रहा नशा

हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार फैल रहा है. नशे के इस जाल को खत्म करने के लिए पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके नशे का ग्राफ हर साल बढ़ रहा है. हिमाचल में पीछले कुछ सालों में चिट्टे का काला कारोबार तेजी से बढ़ा है. हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ मिलकर नशे के खिलाफ काम कर रहे हैं. इस संबंध में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर नशे के खिलाफ प्लान पर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशा खोखला कर (Drugs in Himachal) रहा है. हालांकि पुलिस ने इस साल नशा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है, लेकिन ड्रग्स का जाल काटने में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है. खासकर युवा चिट्टे के सेवन से अपना जीवन बर्बाद कर रहे (Youths of Himachal addicted with Chitta) हैं. पुलिस को नशे के खिलाफ बनाए गए एप्प पर शिकायतें भी मिल रही हैं. अभिभावक तक इस एप्प पर शिकायतें कर रहे हैं. जिस पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

हर साल बढ़ रहा नशे का ग्राफ: यदि हिमाचल में एनडीपीएस एक्ट के तहत सामने आए आंकड़ों पर नजर डालें तो हालात खुद चिंताजनक तस्वीर बयान करती है. हिमाचल प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2014 में 644 मामले सामने आए थे. फिर वर्ष 2015 में ये आंकड़ा थोड़ा कम हुआ. उस साल 622 मामले आए. उसके बाद 2016 में उछाल आया और पुलिस ने 929 मामले दर्ज किए. वर्ष 2017 में ये आंकड़ा 1010 हो गया और 2018 में 1342 मामलों तक पहुंच गया. वर्ष 2019 में ये आंकड़ा 1400 से अधिक हो गया था. वर्ष 2020 में ये मामले 1377 थे. फिर ये 2021 में बढ़कर 1392 हुए और इस साल यानी 2022 में अब तक साढ़े आठ सौ से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

पड़ोसी देशों से हो रही तस्करी: हिमाचल में युवा नशे के लिए चिट्टे का प्रयोग कर रहे हैं. इस पर विधानसभा में भी चिंता जताई जा चुकी है. प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं है, जहां चिट्टे की बरामदगी न हो. खासकर, सीमांत जिलों कांगड़ा, ऊना व उसके साथ लगते इलाकों में चिट्टे का प्रकोप अधिक है. पुलिस के अनुसार हिमाचल में विदेश से भी नशा तस्करी होती है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान में तैयार किए गए नशीले पदार्थ भारत स्मगल किए जाते हैं.

भारत में हेरोइन का नशा इन्हीं तीन देशों से आ रहा है. चिट्टा भी हेरोइन का ही रूप है. वहां से यह क्रॉस बॉर्डर स्मगलिंग के जरिए दुबई, नेपाल के रास्ते भारत पहुंचता है. हिमाचल में भी काफी मात्रा में हेरोइन और चिट्टा पकड़ा जा रहा (Chitta in Himachal) है. चिट्टे के कारण कई युवाओं की जान जा चुकी है. राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में तीन युवाओं की मौत चिट्टे के सेवन से हुई है. ये मामले पुलिस में भी दर्ज नहीं किए गए, क्योंकि अभिभावक ऐसा नहीं चाहते थे.

हिमाचल हाईकोर्ट ने जताई है चिंता: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने वर्ष 2016 में अपने फैसले में केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि नशा तस्करों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया जाए. हाईकोर्ट के आदेश के बाद से हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ ने मिलकर नशे के खिलाफ काम करने की तैयारी की थी. हिमाचल और पड़ोसी राज्यों के सीएम ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में नशे के खिलाफ प्लान पर चर्चा की है.

हिमाचल प्रदेश में सीमांत इलाकों में नशे की तस्करी जोरों पर है. हिमाचल ने पंजाब से मिलकर काम करने के लिए कहा है. हिमाचल हाईकोर्ट ने समय-समय पर राज्य सरकार को नशे के खिलाफ कई निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार राज्य सरकार ने नशे की सूचना देने के लिए एक एप्प बनाया है. उस एप्प में लोग शिकायत कर रहे हैं और पुलिस भी उचित कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.