ETV Bharat / city

परीक्षार्थियों के लिए 6 सितंबर को ऊना से चंडीगढ़ चलेगी स्पेशल ट्रेन, सुबह 4.30 बजे होगी रवाना

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:36 PM IST

ऊना से चंडीगढ़ 6 सितंबर को एग्जाम स्पेशल ट्रेन ऊना से सुबह 4.30 बजे रवाना होगी और सुबह 7 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव रोपड़ व मोहाली में रहेगा.

exam Special train Una
exam Special train Una

ऊनाः यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकेडमी और नौसेना अकादमी परीक्षा को लेकर रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाईं जाएंगी. इसके लिए रेलवे के अंबाला डिविजन ने रूट निर्धारित कर दिए हैं. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रख कर इन परीक्षाओं में बैठने वाले परीक्षार्थी स्पेशल ट्रेनों में सफर कर पाएंगे.

रेलवे के अंबाला डिवीजन की ओर से जारी स्पेशल ट्रेनों के शैड्यूल के अनुसार ऊना से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से ऊना के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी. इसके अलावा सोलन से शिमला और शिमला से सोलन के बीच भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें 6 सितम्बर को चलाई जाएंगी.

ये होगी समयसारिणी

समयसारिणी के मुताबिक ऊना से चंडीगढ़ चलने वाली स्पेशल ट्रेन ऊना से सुबह 4.30 बजे रवाना होगी और सुबह 7 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव रोपड़ व मोहाली में रहेगा. इसके बाद 6 सितम्बर को ही स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से रात 9 बजे ट्रेन ऊना के लिए रवाना होगी और रात 11.45 बजे ऊना पहुंचेगी.

इसके अलावा सोलन व शिमला के बीच भी चलने वाली स्पेशल ट्रेन 6 सितम्बर को सोलन से सुबह 4.30 बजे रवाना होगी और सुबह 7.10 बजे शिमला पहुंचेगी. इसके बाद शिमला से शाम 6.30 बजे रवाना होगी और रात 9.10 बजे सोलन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- 9 सिंतबर को मुंबई आ रही हूं, किसी में हिम्मत है तो रोक ले: कंगना

ये भी पढ़ें- ऊना में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, चिट्टा समेत एक शख्स गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.