ETV Bharat / city

Una Basketball Team: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना टीम को नेशनल में नहीं मिली जगह, सत्ती भड़के

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:23 PM IST

Una basketball team: कांगड़ा के डीएवी कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुई इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना की टीम के साथ धक्के शाही का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि पीजी कॉलेज की टीम ने सरकाघाट कॉलेज को फाइनल में 25 अंकों के बड़े अंतर से मात दी थी. वहीं, इसी मैच के बाद इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए भी प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया गया. जिसमें विजेता टीम के किसी भी खिलाड़ी (Una team not selected in national) को शामिल नहीं किया गया.

Una Basketball Team
फोटो.

ऊना: कांगड़ा के डीएवी कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुई इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना की टीम (una basketball team) के साथ धक्के शाही का मामला सामने आया है. दरअसल प्रदेश स्तर पर विजेता रही टीम के किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेले जाने वाली प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम में नहीं चुना गया है. गौरतलब है कि पीजी कॉलेज की टीम ने सरकाघाट कॉलेज को फाइनल में 25 अंकों के बड़े अंतर से मात दी थी. वहीं, इसी मैच के बाद इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए भी प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया गया. जिसमें विजेता टीम के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया.

टीम के चयन से गुस्साए टीम के कप्तान ने मंगलवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मुलाकात कर इस मामले से अवगत कराया. वहीं, मामला सामने आने पर वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इस मामले को विश्वविद्यालय के कुलपति सहित उचित मंच पर पर उठाने का ऐलान किया. सत्ती ने कहा कि प्रदेश स्तर पर विजेता रही टीम (Una team not selected in national) में से किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नहीं चुना जाना अन्याय है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा कांगड़ा का डीएवी कॉलेज में आयोजित की गई बास्केटबॉल की इंटर कॉलेज प्रतियोगिता की विजेता रही पीजी कॉलेज ऊना की टीम से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किसी भी खिलाड़ी के चयनित न किए जाने का मुद्दा गरमा गया है.

वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए विजेता खिलाड़ियों के साथ इसे अन्याय करार दिया. दरअसल कांगड़ा के डीएवी कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुई इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज की टीम ने फाइनल मैच में सरकाघाट को 25 अंकों के बड़े अंतर से मात दी. इसके बाद ही प्रदेश स्तरीय टीम का भी चयन किया गया जिसमें विजेता टीम की पूरी तरह से अनदेखी कर दी गई.

वीडियो.

मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे विजेता खिलाड़ियों ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मुलाकात करते हुए इस मामले को प्रमुखता से उठाया. इस पर वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और उन्होंने कहा कि इस मसले को विश्वविद्यालय के कुलपति सहित मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले की टीम के महज 2 खिलाड़ियों को चुना गया था जिनमें से एक को ओवर एज होने के चलते बाहर कर दिया गया, जबकि दूसरा खिलाड़ी आर्मी में सिलेक्शन होने के चलते भाग नहीं ले पाएगा. सतपाल सती ने कहा कि विजेता टीम को छोड़कर दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों से चार-चार खिलाड़ियों को चुना गया तो विजेता टीम के साथ ऐसा अन्याय क्यों.

उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज ऊना की टीम (PG College Una team) के कैप्टन जो कि फाइनल के टॉप स्कोर रहे हैं उन्हें भी नजरअंदाज किया गया है. प्रदेश स्तरीय टीम में जहां विजेता टीम से चार से पांच खिलाड़ियों को चुना जाना था ऐसे में जानबूझकर उन खिलाड़ियों को चुना गया जो अगले प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लेने वाले थे. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विश्वविद्यालय के कुलपति, खेल विभाग के प्रभारी, प्रदेश के खेल मंत्री और मुख्यमंत्री से भी इस मसले को उठाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भी इस मसले पर बात करते हुए खिलाड़ियों को इंसाफ दिलाया जाएगा.

वहीं, ऊना बास्केटबाल टीम के कप्तान सूरज वशिष्ट ने कहा कि उनकी टीम के साथ अन्याय हुआ है और उन्होंने इस मामले को वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती के समक्ष उठाया है. सूरज ने बताया कि इससे पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है, लेकिन अब वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- चार धाम परियोजना को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, ऑल वेदर रोड की चौड़ाई भी बढ़ेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.