ETV Bharat / city

2022 तक सबको मिलेगा घर, शौचालय व गैस कनेक्शनः सतपाल सत्ती

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 10:35 PM IST

हिमाचल प्रदेश वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना विधानसभा के तहत गांव सनौली में पांच लाख रुपये से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि साल 2022 तक प्रदेश में कोई भी व्यक्ति मकान, गैस कनैक्शन, नल सुविधा, शौचालय जैसी सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा.

satpal satti on gas connection
satpal satti on gas connection

ऊनाः प्रदेश वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना विधानसभा के तहत गांव सनौली में पांच लाख रुपये से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि साल 2022 तक प्रदेश में कोई भी व्यक्ति मकान, गैस कनैक्शन, नल सुविधा, शौचालय जैसी सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा.

सतपाल सत्ती ने कहा कि सनौली, मजारा, मलूकपुर, वीनेवाल पूना, अजौली और छतरपुर ढाडा के गांवों की सडकों के लिए पिछले साल नवंबर में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा शिलान्यास किया गया था. वर्तमान में 5.12 करोड़ रुपये की राशि लागत से सनौली से संतोषगढ़, सनौली से अजौली, सनोली से मजारा होते हुए अजौली संतोषगढ़ हाईवे तक, सनौली से मेलमा पंजाब बॉर्डर तक, सनौली से मौजोवाल पंजाब बॉर्डर तक शानदार सडकें बनकर तैयार हो चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 19 लाख रुपये से पशु औषधालय गांव मजारा में बनाया गया, जबकि पांच गांवों में सिंचाई के लिए पांच ट्यूबबेल स्थापित किये गए. 7 मिनी ट्यूबबेल सनौली, मजारा, मलूकपुर, वीनेवाल, पूना में भी स्थापित किये गए. हाल ही में सनौली के वार्ड नंबर 7 में 10 लाख रुपये की लागत बोरवेल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया.

सनौली मजारा की मार्केट में एक मिनी ट्यूबवेल, 3 धार्मिक स्थलों गुरुद्वारा बाबा जवाहर सिंह, मंदिर बाबा नामदेव, राधा कृष्ण मंदिर के लिए विशेष तौर पर लगाया. इस ट्यूबबेल से सीधी सप्लाई इन तीनों धार्मिक स्थलों के लिए विशेष रूप से रहेगी.

इस अवसर पर उन्होंने रामलीला ग्राउंड और सनौली मजारा के मार्केट ग्राउंड को फिर पक्का करने के लिए और रामलीला ग्राउंड से मंगू की दुकान तक व मार्केट ग्राउंड से गुरूद्वारा साहिब के गेट तक रास्ते में कंकरीट डालने के लिए भी समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनी और उन्हें दूर करने के लिए आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- सीयू पर जयराम और अनुराग के बीच खिंची थी तलवारें, हाईकमान के दखल से अब वापिस म्यान में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.